Monday, Dec 29, 2025

चंडीगढ़ में न घर सुरक्षित, न गाड़ी, चोरों के हौसले बुलंद, तीन नए मामलों में केस दर्ज


58 views

चंडीगढ़: शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि वे आए दिन शहर के अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामलों में तीन अलग-अलग चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, जिन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पहली घटना सेक्टर-26 थाना क्षेत्र की है। सेक्टर-7/सी निवासी जस्मीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 305, 331(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार 24 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने उनके घर से भारी मात्रा में सोने-हीरे के आभूषण और 1.5 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरी गए सामान में 6 सोने की चूड़ियां, डायमंड गोल्ड सेट, सोने की चेन, अंगूठियां, हीरे के पेंडेंट, सहारा, इयररिंग स्टॉपर्स सहित अन्य कीमती जेवरात शामिल हैं। दूसरा मामला मनीमाजरा थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने एक सेवानिवृत्त कर्नल को भी नहीं बख्शा। 


मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा निवासी कर्नल सुखविंदर सिंह सैनी (सेवानिवृत्त) की शिकायत पर बीएनएस की धारा 303(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार 20 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति उनके घर से लोहे का गेट, दो लोहे के स्टैंड और गमले चोरी कर ले गया। वहीं, तीसरी घटना सेक्टर-34 थाना क्षेत्र की है। सेक्टर-36/डी निवासी एक महिला की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने बैग चोरी कर लिया। बैग में एप्पल आईपैड, एप्पल एयरपॉड्स, टॉम फोर्ड और जैक म्यूस के सनग्लास, हीरे व पन्ने की बालियां, करीब 60 हजार रुपये नकद, चांदी की चेन, दवाइयां और अन्य सामान मौजूद था। यह वारदात सेक्टर-34 स्थित श्याम फैशन मॉल के सामने हुई। इन घटनाओं ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार सामने आ रही इन चोरी की घटनाओं से शहरवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ में न घर सुरक्षित, न गाड़ी, चोरों के हौसले बुलंद, तीन नए मामलों में केस दर्ज

Please Login to comment in the post!

you may also like