Monday, Jan 26, 2026

पीयू कैंपस हत्याकांड: चार साल बाद प्रोफेसर पति गिरफ्तार, अदालत ने दिया तीन दिन का पुलिस रिमांड


108 views

चंडीगढ़: चार साल पहले हुई प्रोफेसर की पत्नी की हत्या को लेकर बड़ा मोड़ आया है। पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में 4 नवंबर 2021 को दीवाली की रात संदिग्ध हालात में हुई सीमा गोयल (60) की हत्या के मामले में पुलिस ने आखिरकार उनके पति और पीयू बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर भारत भूषण गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। हालांकि, पुलिस की ओर से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किन ठोस सबूतों के आधार पर भारत भूषण गोयल को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में चंडीगढ़ पुलिस इस बात का खुलासा करेगी कि आखिर ऐसा कौन-सा निर्णायक सबूत उनके हाथ लगा, जिससे इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सका।


घटना के समय घर में सिर्फ प्रोफेसर गोयल और उनकी पत्नी ही मौजूद थे। प्रोफेसर का दावा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाहर से जाली काटकर घर में प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। लेकिन फॉरेंसिक जांच में यह सामने आया कि दरवाजे की जाली अंदर से कटी थी। इसके अलावा मौके से किसी बाहरी व्यक्ति के बाल या अन्य पुख्ता सबूत नहीं मिले। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांच के काम नहीं आ सकी। पुलिस ने मामले में नौकर, माली, रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की, मगर कई साल तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। तकनीकी जांच के तहत मोबाइल डंप डाटा भी खंगाला गया। इसी दौरान पुलिस ने प्रोफेसर बीबी गोयल और उनकी बेटी पारुल का दिल्ली में ब्रेन मैपिंग टेस्ट (बीईओएस) करवाया था। यह टेस्ट दिल्ली के रोहिणी में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में करवाया गया था। इससे पहले पुलिस ने पारुल का दिल्ली के रोहिणी में फॉरेंसिक साइकोलॉजिकल असेसमेंट टेस्ट करवाया था।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे आपसी रिश्तों में तनाव और कथित प्रेम प्रसंग के पहलुओं की भी जांच की गई है। चार साल बाद हुई इस गिरफ्तारी से मामले में कई नए खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। अब रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या की पूरी साजिश और असली कारणों को सामने लाने की कोशिश करेगी।



दम घुटने से हुई थी सीमा गोयल की मौत, मोबाइल आज तक लापता

सीमा गोयल का शव पंजाब यूनिवर्सिटी परिसर के जी-ब्लॉक स्थित सरकारी आवास में मिला था, जो वीसी आवास के पीछे बेहद सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। शव घर के ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में पाया गया था। जिस हालत में शव मिला, उसने पुलिस को शुरू से ही चौंका दिया था। सीमा के हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे और मुंह में भी कपड़ा ठूंसा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया, जबकि सिर पर 5 से 7 चोटों के निशान भी पाए गए थे। हैरानी की बात यह रही कि घटना स्थल से सीमा का मोबाइल फोन गायब था, जो आज तक बरामद नहीं हो सका।



भाई ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उत्पीड़न के लगाए थे गंभीर आरोप

सीमा गोयल के भाई दीप ने बताया था कि वारदात से ठीक दो दिन पहले पति-पत्नी के बीच तीखी कहासुनी हुई थी और इससे पहले भी उनके वैवाहिक संबंधों में लंबे समय से तनाव चल रहा था। उन्होंने शुरू से ही इस आशंका को जाहिर किया कि इतनी कड़ी सुरक्षा वाले पीयू परिसर से किसी बाहरी व्यक्ति का वारदात कर निकल जाना बेहद संदिग्ध है। पुलिस जांच को लेकर असंतोष जताते हुए दीप ने अगस्त 2022 में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की थी। याचिका में यह आरोप लगाया गया था कि सीमा को उनके ईसाई धर्म से जुड़े होने के कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था और यही वजह उनके तनावपूर्ण वैवाहिक जीवन की एक बड़ी वजह बनी।

author

Vinita Kohli

पीयू कैंपस हत्याकांड: चार साल बाद प्रोफेसर पति गिरफ्तार, अदालत ने दिया तीन दिन का पुलिस रिमांड

Please Login to comment in the post!

you may also like