- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) ने वर्ष 2026 में होने वाले सीनेट चुनावों का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। ये चुनाव रजिस्टर्ड ग्रेजूएट निर्वाचन क्षेत्र से 15 साधारण सदस्यों (ऑर्डिनरी फेलोज़) के चुनाव के लिए कराए जाएंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्नातकों से समय रहते रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है। पीयू के अनुसार, नए रजिस्टर्ड ग्रेजूएट के रूप में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ 15 रुपये का समेकित शुल्क जमा कराना होगा, जो तय तिथि तक रजिस्ट्रार कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। इसके साथ ही, पुराने रजिस्टर्ड ग्रेजूएट जिन पर किसी प्रकार का बकाया है, उन्हें भी 23 फरवरी तक सभी बकाया शुल्क जमा कराने होंगे, तभी वे मतदाता बनने के पात्र होंगे। बकायेदार स्नातकों की सूची शीघ्र ही पीयू की वेबसाइट और सहायक रजिस्ट्रार (इलेक्शन सेल) कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी।
पीयू प्रशासन ने बताया कि पूरक स्नातक सूची 24 मार्च को जारी की जाएगी। वहीं, पते में बदलाव की सूचना देने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल तय की गई है। रजिस्ट्रेशन से संबंधित दावे और आपत्तियां 22 जून तक दर्ज कराई जा सकेंगी। इन दावों व आपत्तियों की जांच 2 जुलाई को रजिस्ट्रार द्वारा की जाएगी, जबकि रजिस्ट्रार के निर्णय के विरुद्ध आपत्तियों पर विचार के लिए समिति की बैठक 3 जुलाई को होगी। अंतिम पंजीकृत स्नातक सूची 27 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। सीनेट चुनाव के लिए 20 सितंबर को मतदान कराया जाएगा। पात्रता शर्तों के अनुसार, केवल भारत में निवास करने वाले अभ्यर्थी ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। पीयू से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त वे छात्र, जिन्हें डिग्री लिए कम से कम पांच वर्ष पूरे हो चुके हैं (वर्ष 2021 तक), रजिस्ट्रेशन के पात्र होंगे। इसके अलावा, पीयू से पोस्ट ग्रेजूएट या डॉक्टरेट डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।