Thursday, Jan 29, 2026

Entertainment News: सिनेमाघरों में सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का धमाल, 5 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा कमाए


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग डेस्क, विनीता कोहली
  • Jan 28, 2026
  • in मनोरंजन
95 views

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पहले पांच दिन में ही देशभर के सिनेमाघरों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। बुधवार को फिल्म के निर्माताओं ने इसकी जानकारी दी। फिल्म की कमाई की बात करें तो, पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 23.31 करोड़ रुपये की कमाई हुई। अब तक कुल कमाई 216.79 करोड़ रुपये पहुँच गई है। फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई थी। सनी देओल के अलावा इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिका में हैं।


निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 32.10 करोड़, दूसरे दिन 40.59 करोड़, तीसरे दिन 57.20 करोड़, चौथे दिन 63.59 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पांचवें दिन हुई कमाई के साथ ही फिल्म ने जल्दी ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। हालांकि, कथित रूप से पाकिस्तान के खिलाफ संदेश के कारण फिल्म को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली। ‘बॉर्डर 2’ के निर्माता टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स हैं। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म ने रिलीज के पहले ही सप्ताह में दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया हासिल की है।

author

Vinita Kohli

Entertainment News: सिनेमाघरों में सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का धमाल, 5 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा कमाए

Please Login to comment in the post!

you may also like