Friday, Jan 9, 2026

बड़े पर्दे पर दिखेगी खाटू वाले की महिमा, ‘जय जय बाबा श्याम' फिल्म का ट्रेलर रिलीज


1.1K views

Entertainment News: शीश के दानी प्रभु खाटू श्याम जी के करोड़ों भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बाबा श्याम की महिमा और उनके दिव्य इतिहास को समेटे हुए बहुप्रतीक्षित फिल्म “जय जय बाबा श्याम” जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इतिहास में यह पहली बार होगा जब श्याम बाबा की पावन कथा को बड़े पर्दे पर सजीव रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।



कन्हैया मित्तल और विभु अग्रवाल की अनूठी भेंट

इस फिल्म का निर्माण प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल और मुंबई के निर्माता विभु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया है। बताया जा रहा है कि 9 महीनों की कड़ी मेहनत और साधना के बाद इस फिल्म को तैयार किया गया है। निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म केवल व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं, बल्कि बाबा की कथा को जन-जन तक पहुंचाने का एक माध्यम है।



खाटू धाम में हुआ ट्रेलर का भव्य शुभारंभ

श्री खाटू श्याम सेवा समिति (रजि.) एवं श्याम प्रेमधाम फरीदकोट के मुख्य सेवादार अमित जैन जुगनू ने जानकारी दी कि फिल्म का ट्रेलर 30 दिसंबर 2025 को खाटू धाम स्थित साँवरिया भवन में आयोजित एकादशी कीर्तन के दौरान रिलीज किया गया। कन्हैया मित्तल की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने मौके पर और लाखों भक्तों ने सोशल मीडिया के जरिए बाबा की इस दिव्य झलक का दीदार किया।



भक्तों में उत्साह का माहौल

समाजसेवी महिंदर बंसल ने बताया कि अब तक भक्त बाबा की महिमा को केवल भजनों, यूट्यूब या कीर्तनों के माध्यम से सुनते आए हैं, लेकिन सिनेमा हॉल में इस अनुभव को जीना यादगार होगा। फिल्म को लेकर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी श्याम भक्तों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है। कन्हैया मित्तल (निर्माता व गायक) ने कहा कि "हमारा उद्देश्य श्याम बाबा की प्रामाणिक कथा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है।”

author

Vinita Kohli

बड़े पर्दे पर दिखेगी खाटू वाले की महिमा, ‘जय जय बाबा श्याम' फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Please Login to comment in the post!

you may also like