Monday, Dec 29, 2025

Breaking: 2028 में LA ओलिंपिक खेलेंगी विनेश फोगाट, रेसलर ने संन्यास वापस लेने का किया ऐलान, सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी


55 views

पंचकूला: भारत की जानी-मानी पहलवान विनेश फोगाट जो देश के हरियाणा राज्य से हैं उन्होंने कुश्ती के मैट पर वापसी करने का फैसला किया है। उनका लक्ष्य 2028 के लॉस एंजेलिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है। इस ऐलान की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से साझा की। विनेश ने लिखा, “लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस मेरा आखिरी ओलिंपिक था। बहुत समय तक मेरे पास इसका जवाब नहीं था। मुझे मैट से, प्रेशर से, उम्मीदों से और अपने सपनों से भी दूर जाने की जरूरत थी। सालों में पहली बार, मैंने खुद को सांस लेने दिया। मैंने अपने सफर के बोझ को समझने के लिए समय लिया उतार-चढ़ाव, दिल टूटना, त्याग, और वो रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा। और वहीं कहीं, मुझे सच मिला। मुझे अब भी यह खेल पसंद है और मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं।”


विनेश ने अपने संदेश में यह भी बताया कि इस बार उनकी यात्रा अकेले नहीं होगी। उन्होंने कहा, “उस खामोशी में मुझे कुछ ऐसा मिला जिसे मैं भूल गई थी 'आग कभी खत्म नहीं होती'। यह सिर्फ थकान और शोर के नीचे दबा हुआ था। डिसिप्लिन, रूटीन, लड़ाई यह सब मेरे सिस्टम में है। मैं कितना भी दूर चली जाऊं, मेरा एक हिस्सा हमेशा मैट पर बना रहता है। इसलिए मैं अब वापस LA28 की ओर कदम बढ़ा रही हूं, एक ऐसे दिल के साथ जो निडर है और एक ऐसी भावना के साथ जो झुकने से मना करती है। और इस बार मैं अकेली नहीं चल रही हूं; मेरा बेटा मेरी टीम का हिस्सा है, मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा और मेरे छोटे चीयरलीडर के रूप में मेरे साथ इस ओलिंपिक के रास्ते पर है।”



पेरिस ओलिंपिक के विवाद के बाद लिया था संन्यास

2024 पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती में विनेश फोगाट इतिहास रचने के बेहद करीब थीं। वह ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं और जिस फॉर्म में वह थीं, ऐसा लग रहा था कि वह स्वर्ण भी जीत जाएंगी, लेकिन फाइनल से कुछ घंटे पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसके चलते उन्हें मुकाबले से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने भावनात्मक तौर पर टूटकर संन्यास की घोषणा कर दी थी।

author

Vinita Kohli

Breaking: 2028 में LA ओलिंपिक खेलेंगी विनेश फोगाट, रेसलर ने संन्यास वापस लेने का किया ऐलान, सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी

Please Login to comment in the post!

you may also like