Monday, Dec 29, 2025

हरियाणा: नागरिकों को सभी विभागों की सेवाएं एक छत के नीचे देने के लिए जल्द तैयार किया जाएगा एसडीएम कॉम्प्लेक्स


52 views

लाडवा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की विधानसभा लाडवा के लोगों को उपमंडल के सभी विभागों की सेवाएं एक जगह देने के लिए एसडीएम काम्प्लेक्स का जल्द ही निर्माण करवाया जाएगा। करीब 30 करोड़ में चार मंजिल एसडीएम कॉम्प्लेक्स भवन के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट को हाई परचेज कमेटी से निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद वर्क अलॉट किया जाएगा। एसडीएम कॉम्प्लेक्स का निर्माण पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की लाडवा विधानसभा के नागरिकों को सभी विभागों की सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। एसडीएम कॉम्प्लेक्स न होने के कारण विभागों के कार्यालय अलग-अलग जगहों पर बने हुए हैं। ऐसे में काम्प्लेक्स बनने से लोगों को चक्कर लगाने से भी राहत मिलेगी।


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 30 करोड़ रुपए की लागत के एसडीएम कॉम्प्लेक्स को मंजूरी दी हुई है। यह कॉम्प्लेक्स बेसमेंट के साथ-साथ 4 मंजिल का बनेगा। कॉम्प्लेक्स में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बेसमेंट में की जाएगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से ग्राउंड फ्लोर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार व तहसीलदार कोर्ट बनाई जाएगी। इसके साथ-साथ ई-दिशा केंद्र, रेवेन्यू स्टाफ, सर्वर रूम व लोगों के इंतजार करने के लिए कमरा बनाया जाएगा। पहली मंजिल पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, बीडीपीओ व स्टाफ कार्यालय, कोऑपरेटिव बैंक, डाकघर और ट्रेजरी कार्यालय बनाए जाएंगे। दूसरी मंजिल पर डीएसपी कार्यालय व स्टाफ रूम, नगर पालिका स्टाफ हाल व नगरपालिका अधिकारी कार्यालय, ईटीओ स्टाफ कार्यालय व सेल टैक्स विभाग, लेबर विभाग कार्यालय, कृषि एसडीओ कार्यालय व कर्मचारियों के कार्यालय बनाए जाएंगे।


तीसरी मंजिल पर एसडीएम कार्यालय व उनकी कोर्ट, एसडीएम स्टाफ कार्यालय, चुनाव कार्यालय, एसडीओ पशु विभाग, एआईपीआरओ, एआईपीआरओ स्टाफ कार्यालय बनाए जाएंगे। चौथी मंजिल पर 2 डोरमेट्री हॉल बनाए जाएंगे। इसके साथ-साथ इंडस्ट्री डिपो ऑफिसर, रिकॉर्ड रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, पटवार खाना व कैंटीन की व्यवस्था रहेगी। एसडीएम अनुभव मेहता ने बताया कि एसडीएम कांप्लेक्स का काम जल्द शुरू होगा। टेंडर प्रक्रिया का कार्य पूरा हो चुका है। अब हाई परचेज कमेटी में फाइल पास होगा, जिसके बाद वर्क अलॉट कर दिया जाएगा।


मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार विधानसभा के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए अनेक परियोजनाओं पर काम चल रहा है। करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से एसडीएम काम्प्लेक्स का निर्माण भी इन्हीं में से एक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की विधानसभा लाडवा में एसडीएम कॉम्प्लेक्स का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। निर्माण कार्य में अच्छी क्वालिटी की सामग्री प्रयोग में लाई जाएगी। नागरिकों को सभी विभागों की सेवाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होगी।

author

Vinita Kohli

हरियाणा: नागरिकों को सभी विभागों की सेवाएं एक छत के नीचे देने के लिए जल्द तैयार किया जाएगा एसडीएम कॉम्प्लेक्स

Please Login to comment in the post!

you may also like