- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 05:45
चंडीगढ़: हरियाणा के सोनीपत और नूह जिलों में दो अलग- अलग स्थानों पर कई वाहनों के आपस में टकराने से एक महिला पुलिसकर्मी और केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (सीआईएसएफ) के एक निरीक्षक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नूह, सोनीपत और हिसार समेत हरियाणा के कई क्षेत्रों में सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता का स्तर गिर गया। पुलिस ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कई वाहनों की टक्कर में सीआईएसएफ निरीक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई, साथ ही कुछ लोग घायल भी हुए हैं। नूह जिले के एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया, ‘‘इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनमें अलवर का एक सीआईएसएफ निरीक्षक और जयपुर का एक अन्य शख्स शामिल है।"
उन्होंने बताया कि इलाके में घने कोहरे के कारण कम दृश्यता दुर्घटना का कारण बनी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना में मरने वाले दोनों लोग अलग-अलग वाहनों में यात्रा कर रहे थे।’’ पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में एक बस भी शामिल थी और उसमें सवार कम से कम छह यात्रियों को मामूली चोटें आईं। अधिकारी ने कहा, "यह तुरंत पता नहीं चल सका कि गलती किस वाहन की थी, लेकिन इस दुर्घटना में 15-20 वाहन शामिल थे।" पुलिस के अनुसार, घने कोहरे के कारण नूह में एक और दुर्घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि फलों से लदा एक ट्रक भी वाहनों से टकरा गया, जिससे फल सड़क पर बिखर गए और सड़क फिसलन भरी हो गई। पुलिस ने बताया कि बाद में उस हिस्से को साफ कर दिया गया। सोनीपत में एक अन्य घटना में, पुलिस ने बताया कि एक महिला सहायक उपनिरीक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, वह जिस कार में ड्यूटी पर जा रही थी, वो राजमार्ग पर गलत तरह से मोड़ रहे एक ट्रक से टकरा गई। बरोदा के एसएचओ धर्मबीर सिंह ने फोन पर बताया,“इलाके में घना कोहरा था और दृश्यता कम थी। घटना में जान गंवाने वाली पुलिसकर्मी अपनी कार में थीं। घटना के समय वह सोनीपत से जींद जा रही थीं।”