- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 05:45
नूंह: हरियाणा में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है। सूबे के नूंह जिले में आज यानी शुक्रवार को सुबह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार डंपर पुल की दीवार को तोड़ता हुआ करीब 20 फुट नीचे नाले में जा गिरा। नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। डंपर को नीचे गिरता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। मगर, डंपर में सवार ड्राइवर और हेल्पर अंदर ही फंस गए। जब तक आग पर काबू पाया जाता, जब तक दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को किसी तरह डंपर से निकाल कर कब्जे में लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर-हेल्पर के शरीर पूरी तरह जल चुके थे। हेल्पर का शरीर को कंकाल की तरह नजर आ रहा था। उधर, मृतक ड्राइवर की पहचान रंजीत निवासी जिला अलवर और परवेज निवासी जिला भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। फिलहाल, दोनों के शवों को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा दिया है। डंपर के मालिक से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
हादसे के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक, हादसा जिस तरह हुआ, उससे लग रहा है कि ड्राइवर को झपकी आई होगी। दोनों मृतकों की पहचान हो गई है। ड्राइवर का नाम रंजीत (57) पुत्र रमजु निवासी निमली जिला अलवर था, जबकि हेल्पर की पहचान परवेज (27) पुत्र जुबेर निवासी सेमीरबास धोलेट, जिला भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस डंपर के मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है, ताकि पता लग सके कि ड्राइवर-हेल्पर कहां से कहां जा रहे थे।
फिरोजपुर झिरका से दिल्ली की तरफ जा रहा था डंपर: हादसा शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों मुताबिक, डंपर फिरोजपुर झिरका की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। जब वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव गुर्जर नगला के समीप पहुंचा तो वहां पुल की दीवार से टकरा गया। दीवार से टकराने से 500 मीटर पहले ही डंपर अनियंत्रित हो गया था। रफ्तार तेज होने के कारण डंपर दीवार को तोड़ते हुए नीचे गिर गया।
नीचे गिरते ही डंपर का डीजल टैंक फटा, लगी आग : लोगों के मुताबिक, जैसे ही डंपर नीचे गिरा, वैसे ही उसमें तेज धमाके के साथ उसमें आग लग गई। डंपर में आग लगी देख खेतों काम कर रहे लोग मौके पर आ गए और ड्राइवर कंडक्टर को बचाने का प्रयास करने लगे। मगर, दोनों अंदर ही फंस गए थे। लोगों ने बताया कि नीचे गिरने पर डंपर का डीजल टैंक फट गया था, जिससे लगी आग के कारण दोनों को निकालने में परेशानी हुई।
ड्राइवर-हेल्पर जिंदा जले, कंकाल बने शरीर : लोगों ने बताया कि देखते ही देखते आग ने पूरे डंपर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे डंपर में फंसे ड्राइवर और हेल्पर को बाहर निकालने में परेशानी हुई। इसी बीच सूचना पर पुलिस भी फायरबिग्रेड वाहन के साथ मौके पर पहुंच गई और काबू पाया। मगर, तब तक ड्राइवर और हेल्पर की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी का कंडक्टर अंदर ही बुरी तरह जल गया था। जिसका केवल कंकाल ही बचा हुआ था।