- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 05:45
Haryana Weather Update: हरियाणा में आज यानी सोमवार को भी मौसम का मिज़ाज नहीं बदला और राज्य के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहा। सुबह के समय हालात इतने खराब थे कि कई जगहों पर दृश्यता (विजिबिलिटी) मात्र 5 से 10 मीटर तक सिमट गई। इस घने कोहरे ने सड़कों पर चल रहे वाहनों के लिए भारी खतरा पैदा कर दिया, जिसका असर कई गंभीर सड़क हादसों के रूप में सामने आया। फरीदाबाद जिले में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीकरी के पास तेज रफ्तार से जा रही एक फोर्ड एंडेवर कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में कार चालक समेत एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इसी जिले में एक अन्य दुर्घटना भी हुई, जहां तेज गति से आ रही एक क्रेटा कार आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। सौभाग्य से इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
नूंह जिले में भी कोहरे के कारण दो बड़े हादसे सामने आए। पहले हादसे में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव रनियाला के पास आठ वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण टक्कर में सीआईएसएफ के एक इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की जान चली गई। वहीं, दूसरा हादसा सुबह करीब छह बजे गांव घासेड़ा के पास हुआ, जहां चंडीगढ़ जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सिरसा जिले के गांव पंजुआना के पास भी कोहरे ने कहर बरपाया। यहां हरियाणा रोडवेज की बस, फतेहाबाद पुलिस की गाड़ी और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत पांच से छह वाहन आपस में टकरा गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
लगातार हो रहे इन हादसों को देखते हुए राज्य सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन जारी की है और नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम से जुड़ी जानकारी पर लगातार नजर रखें। इसके लिए रेडियो, टेलीविजन और समाचार पत्रों के माध्यम से अपडेट लेने की सलाह दी गई है। दरअसल, प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार घना कोहरा छाया हुआ है। इसका असर रविवार को और भी गंभीर रूप में देखने को मिला, जब सात जिलों में कुल 62 वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में 11वीं कक्षा की एक छात्रा समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 166 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन सड़क दुर्घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतक छात्रों के परिजनों को 2.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
उधर, गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने एहतियातन सड़कों पर पार्किंग पर रोक लगा दी है। घने कोहरे के कारण दृश्यता 20 मीटर से भी कम हो गई है, जिससे सड़क या सड़क किनारे खड़ा वाहन दिखाई नहीं देता और दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ जाती है। इसी खतरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर खड़े ट्रकों को भी हटवाना शुरू कर दिया है, ताकि आने-जाने वाले वाहनों को सुरक्षित रास्ता मिल सके।