Saturday, Jan 17, 2026

खिलाड़ियों की मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री का राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण : नायब सिंह सैनी


96 views

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में बास्केटबॉल पोल गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो किशोर खिलाड़ियों की मौत पर पड़ोसी राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी त्रासदियों पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले 16 वर्षीय हार्दिक की मंगलवार को रोहतक के लाखन माजरा गांव में अभ्यास के दौरान मौत हो गई, जबकि बहादुरगढ़ में घायल हुए 15 वर्षीय अमन ने सोमवार को पीजीआईएमएस रोहतक में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। मान ने बृहस्पतिवार को रोहतक में राठी के परिवार से मिलने के बाद हरियाणा के खेल बुनियादी ढांचे की स्थिति पर सवाल उठाया। 


उन्होंने सवाल किया कि खेल के मैदानों पर अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में चिंता करने से ज्यादा ‘‘माता-पिता के लिए बड़ी असुरक्षा’’ क्या हो सकती है। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का नेतृत्व कर रहे मान ने हालांकि कहा कि वह वहां ‘‘खेल प्रेमी के तौर पर’’ आए थे, न कि राजनीति के लिए। सैनी ने पंजाब के अपने समकक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैं भगवंत मान से कहना चाहता हूं कि परिवार के पास जाकर दुख बांटना अच्छी बात है, लेकिन ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।’’ 


हरियाणा के मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पंजाब में कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या की घटनाओं का जिक्र करते हुए मान से कहा कि ‘‘वह अपने राज्य में देखें’’। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने बृहस्पतिवार को रोहतक दौरे के दौरान मान की टिप्पणी को ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ करार दिया था। इस बीच, सैनी ने कहा कि हरियाणा के एथलीट राज्य का गौरव हैं और इन मौतों के बाद सभी खेल बुनियादी ढांचे के गहन निरीक्षण के आदेश दिए गए हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मान को अपने और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा सत्ता में आने के एक महीने के भीतर पंजाब को नशा मुक्त करने के वादों की याद दिलाई। उन्होंने कहा, ‘‘हालात ऐसे हैं कि कई युवा इस समस्या का शिकार हो गए हैं।’’

author

Vinita Kohli

खिलाड़ियों की मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री का राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण : नायब सिंह सैनी

Please Login to comment in the post!

you may also like