- by Vinita Kohli
- Nov, 07, 2025 07:50
रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने दो परिवारों की खुशियों को छीन लिया। ओढ़ी गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से तेज रफ्तार में आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही ईको कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। कार में सवार चार युवक राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन यह धार्मिक यात्रा उनके लिए काल बनकर सामने आ गई।
श्रद्धा की यात्रा बनी दर्दनाक हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव कालाका निवासी पवन (30), प्रवीण (25), विक्रम और उनका एक अन्य मित्र रविवार देर रात ईको कार में सवार होकर खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। घर से निकलते वक्त किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह यात्रा उनके जीवन की आखिरी यात्रा बन जाएगी। अभी वे कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि ओढ़ी गांव के समीप दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण कि उड़ गए कार के परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार बेहद तेज थी और वह गलत दिशा से आ रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको कार के परखच्चे उड़ गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए घायल
सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कार में फंसे युवकों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पवन और प्रवीण को मृत घोषित कर दिया।
एक की हालत गंभीर, ट्रक चालक फरार
हादसे में गंभीर रूप से घायल विक्रम की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।