Saturday, Jan 17, 2026

जालंधर में नाबालिक बच्ची हत्याकांड में पंजाब पुलिस का ASI नौकरी से बर्खास्त, 2 PCR मुलाजिम भी सस्पेंड, बॉड़ी ढूंढने में बरती लापवाही


92 views

जालंधर: बीती 22 नवंबर रविवार को जालंधर में एक नाबालिक बच्ची से रेप की कोशिश और फिर हत्या कर देने का मामला सामने आया था जहां प‍ुलिस की ओर से लापवाही बरती गई थी। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले ASI मंगतराम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल पंजाब के जालंधर जिले में एक 13 वर्षीय बच्चा अपनी सहेली के घर खेलने गई थी लेकिन वापिस नहीं लौटी। ऐसे में परिवार ने 22 नवंबर को वेस्ट हलके में 13 साल की बच्ची मिसिंग मामले में परिवार ने थाना बस्ती बावा खेल को सूचना दी थी। 


इसके बाद सबसे पहले मौके पर ASI मंगत राम पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होने बच्ची की तलाश शुरू की, वे घर के अंदर गए थे। अंदर 20 मिनट रुकने के बाद परिवार को कहा था कि अंदर कुछ नहीं है। जब सीसीटीवी खंगाले गए तो सामने आया कि वह गली में टहलती हुई जा रही थी। इसके बाद वह कुछ घर छोड़कर रहने वाली अपनी सहेली के घर गई मगर, फुटेज में वह बाहर आती नहीं दिखी। इसके बाद इससे गली में शोरशराबा मचा लोगों ने उसकी सहेली के पिता हरमिंदर हैप्पी को पूछा कि लड़की यहां आई थी तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस बुला ली। इसके बाद भार्गव कैंप पुलिस को बताया गया था कि बेटी गुम हो गई है और शक है कि उसके साथ कुछ गलत न हो गया हो। वह आरोपी के घर गई थी। उसका गेट अब बंद है और खोला नहीं जा रहा है। इस पर ASI मंगत राम जांच के लिए पहुंचा।


इस मामले में 22 नवंबर को ही ASI को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन उसे बर्खास्त करने की मांग चल रही थी। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मौके पर पहुंचने वाले ASI मंगतराम को डिसमिस कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार की मांग थी कि एएसआई ने इस मामले में लापरवाही बरती है।



बच्ची की गुमशुदगी पर भी बिना महिला कॉन्स्टेबल पहुंचा ASI

जालंधर वेस्ट के इलाके से 21-22 नवंबर की रात को 13 साल की लड़की गुम हुई थी। वह 8वीं में पढ़ती थी। इसके बाद लोगों ने CCTV कैमरे चेक किए तो लड़की ने काली ड्रेस पहनी थी। वह गली में टहलती हुई जा रही थी। इसके बाद वह कुछ घर छोड़कर रहने वाली अपनी सहेली के घर गई थी। मगर, फुटेज में वह फिर बाहर आती नहीं दिखी। इसके बाद इससे गली में शोरशराबा हो गया। लोगों ने उसकी सहेली के पिता हरमिंदर हैप्पी को पूछा कि लड़की यहां आई थी तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस बुला ली। इसके बाद भार्गव कैंप पुलिस को बताया गया था कि बेटी गुम हो गई है और शक है कि उसके साथ कुछ गलत न हो गया हो। वह आरोपी के घर गई थी। उसका गेट अब बंद है और खोला नहीं जा रहा है। इस पर ASI मंगत राम जांच के लिए पहुंचा।

author

Vinita Kohli

जालंधर में नाबालिक बच्ची हत्याकांड में पंजाब पुलिस का ASI नौकरी से बर्खास्त, 2 PCR मुलाजिम भी सस्पेंड, बॉड़ी ढूंढने में बरती लापवाही

Please Login to comment in the post!

you may also like