Saturday, Jan 10, 2026

गंगासागर मेला स्थल पर लगी आग में कई अस्थायी संरचनाएं नष्ट हुईं


63 views

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप द्वीप में गंगासागर मेला परिसर में शुक्रवार सुबह आग लग गई, जिससे स्नान घाट संख्या दो के पास बने कई अस्थायी आश्रय स्थल जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। यह घटना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा वार्षिक तीर्थयात्रा मेले का उद्घाटन करने के एक दिन बाद हुई। दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार, आग एक अस्थायी झोपड़ी से शुरू हुई और तेजी से आसपास की इमारतों में फैल गई जिनमें से कई ‘होगला’ (पुआल) से बनी थीं जो एक अत्यंत ज्वलनशील सामग्री है। अधिकारियों ने बताया कि अस्थायी आश्रयों के बेहद पास होने के कारण आग तेजी से फैल गई।


आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। बाद में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि द्वीप के दूर दराज में होने और रसद संबंधी बाधाओं के कारण अग्निशमन अभियान में बाधा हुई। अधिकारियों ने बताया कि आग में नष्ट हुई अस्थायी संरचनाओं में पुलिस और स्वयंसेवी संगठनों के शिविर तथा सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा स्थापित आश्रय स्थल शामिल थे। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नुकसान का आकलन करने तथा विस्तृत जांच करने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।

author

Vinita Kohli

गंगासागर मेला स्थल पर लगी आग में कई अस्थायी संरचनाएं नष्ट हुईं

Please Login to comment in the post!

you may also like