- by Vinita Kohli
- Nov, 07, 2025 10:51
मोहाली: मोहाली में विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। हालांकि एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी कह रहे हैं कि वे मोहाली में बिना लाइसेंस के चल रही इमिग्रेशन कंपनियों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं और कंपनियां अपने क्लाइंट से जो फीस लेंगी, वह भी सिर्फ 25 हजार रुपये तय है। लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी इमिग्रेशन कंपनियां अपने अकाउंट में लाखों रुपये का ट्रांजैक्शन करती हैं, जिस पर एडमिनिस्ट्रेशन आंखें मूंदे रहता है। मौके पर पहुंचे युवक ने बताया कि उसने सोना गिरवी रखकर विदेश जाने के लिए 8 लाख रुपये दिए थे। लेकिन पिछले एक साल से न तो मेरे पैसे वापस मिले और न ही मेरा वीजा लगा। कंपनी का असली नाम न्यू होराइजन कंसल्टेंट था, लेकिन अब कंपनी मालिकों ने कंपनी का नाम बदलकर कुछ और कर दिया है। जिसके बारे में आज मोहाली के मटौर पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दी गई है। थाना मटौर के एसएचओ अमनदीप कंबोज का कहना है कि हमें अभी कंप्लेंट मिली है, जिस पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।