Sunday, Jan 18, 2026

मामूली कहासुनी खून-खराबे में बदली, कांस्टेबल ने साथी पर चलाया चाकू


92 views

चंडीगढ़: धनास स्थित पुलिस कॉम्प्लेक्स में सोमवार दो कॉन्स्टेबलों के बीच हुई मामूली बहस अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई। विवाद के दौरान कांस्टेबल अमित ने साथी कांस्टेबल सुभाष पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना सारंगपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, किसी छोटी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। शोर सुनकर सुभाष की बहन व पुलिस स्टेशन-34 में तैनात महिला कांस्टेबल नेहा मौके पर पहुंची और भाई को बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान उसने आरोपी अमित का कॉलर पकड़कर उसे रोकने की कोशिश की। वहीं घायल सुभाष की मां भी घटनास्थल पर रोती-बिलखती नजर आईं।


चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के वक्त कॉम्प्लेक्स में मौजूद कई पुलिसकर्मी और परिजन तमाशबीन बने रहे। कई लोग हाथ में मोबाइल लिए वीडियो बनाते दिखाई दिए, लेकिन किसी ने भी झगड़ा रुकवाने की हिम्मत नहीं की। हमले के बाद घायल सुभाष को तुरंत सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल अमित सेक्टर-26 पुलिस लाइन में तैनात है, जबकि घायल सुभाष जिला कोर्ट में ड्यूटी करता है।

author

Vinita Kohli

मामूली कहासुनी खून-खराबे में बदली, कांस्टेबल ने साथी पर चलाया चाकू

Please Login to comment in the post!

you may also like