- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 05:25
पंचकूला: नगर निगम पंचकूला के आगामी चुनावों के लिए आरक्षित सीटों का ड्रा उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष सतपाल शर्मा की उपस्थिति में उपायुक्त कैंप कार्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के सदस्य नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, डीएमसी विनोद नेहरा, सहायक नगर योजनाकार दीपक, नगर निगम के जेई सुशील कुमार और गैर-सरकारी सदस्य रितु गोयल, सोनू बिडला और जय कुमार कौशिक उपस्थित रहे। इसके अलावा बैठक में नगर निगम पंचकूला के पूर्व मेयर कुलभूषण गोयल और पूर्व पार्षद गौतम प्रसाद एवं राजेश भी मौजूद रहे।
आरक्षित सीटों का ड्रा पर्ची प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी तरीके से निकाला गया। महिला अनुसूचित जाति सीट के लिए तीन पर्चियों में से वार्ड नंबर 16 को महिला अनुसूचित जाति आरक्षित घोषित किया गया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 7 और 17 को अनुसूचित जाति (एससी) वार्ड, वार्ड नंबर 19 को बीसीए महिला आरक्षित वार्ड और वार्ड नंबर 18 को बीसीबी महिला आरक्षित वार्ड घोषित किया गया। सामान्य महिला वर्ग के लिए चार वार्ड आरक्षित किए गए हैं, जिनमें वार्ड नंबर 1, 2, 11 और 15 शामिल हैं। इस ड्रा के साथ पंचकूला नगर निगम चुनाव की आरक्षित सीटों की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी ढंग से पूरी कर दी गई है।