Thursday, Nov 6, 2025

Breaking: यमुनानगर में बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज बस ने 6 छात्राओं को कुचला, एक की मौत, भीड़ में चढ़ने की हड़बड़ी में गिरीं, ड्राइवर सस्पेंड


32 views

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर से आज सुबह एक बड़ा हादसा हो जाने की खबर सामने आ रही है, जिसमे एक छात्रा की मौत हो गई है। दरअसल यमुनानगर जिले के प्रतापनगर बस स्टैंड पर आज यानी गुरुवार की सुबह जब छात्राएं जल्दबाजी में बस में चढ़ रहीं थी तक हड़बडी में कई छात्राएं नीचे गिर गई जिस से यह हादसा हुआ। इस दौरान 6 छात्राएं बस के नीचे कुचल गईं। बस का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया। बताया जा रहा है कि एक छात्रा के पेट पर पहिया चढ़ गया, जिससे उसे गहरी चोटें आईं। 


सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाकियों के भी हाथ-पैर में चोटें हैं। इस घटना के बाद बस के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। प्रतापनगर बस स्टैंड पर काफी स्टूडेंट्स अपने स्कूल-कॉलेज जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तभी पांवटा साहिब से दिल्ली जाने वाली बस पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस अभी पूरी तरह रुकी नहीं थी। इसी बीच स्टूडेंट्स की भीड़ उसमें चढ़ने लगीं। बस ने जैसे ही टर्न लिया, अचानक धक्का लगा और छात्राएं नीचे गिरीं।

author

Vinita Kohli

Breaking: यमुनानगर में बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज बस ने 6 छात्राओं को कुचला, एक की मौत, भीड़ में चढ़ने की हड़बड़ी में गिरीं, ड्राइवर सस्पेंड

Please Login to comment in the post!

you may also like