- by Vinita Kohli
- Jul, 08, 2025 10:58
रेवाडी: हरियाणा के रेवाडी जिले में बीती रात चलते ट्रक में आग लग जाने से एक सड़क हादस हुआ। जिले के बावल क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली से जयपुर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। यह हादसा देर रात चांदूवास फ्लाईओवर के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक में पशु चारा या मुर्गी के दाने लदे हुए थे। जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे-48 पर चलते ट्रक के केबिन से अचानक धुआं उठने लगा। यह देखकर चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोक दिया और मौके से फरार हो गया। कुछ ही देर में आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
दूर से दिखी आग की लपटें
हाईवे पर आग के गोले दूर से ही दिखाई दे रहे थे। आग लगने का संभावित कारण ओवरलोडिंग या शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस, दमकल विभाग की दो गाड़ियां और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर यातायात को कुछ समय के लिए वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ा गया, ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके।