Monday, Jan 26, 2026

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा: बाइक पर जा रहे पिता-पुत्री को ट्रक ने कुचला, ऊपर से पहिया गुजरने से दोनो की मौत, मौके से फरार ड्राइवर


105 views

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले से आज यानी शनिवार को एक दर्दनाक भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आ जिसमें में बाप बेटी की मौत हो गई। रोहतक में शनिवार को बाइक पर जा रहे पिता-पुत्री को ट्रक (हाइवे) ने टक्कर मार दी। इससे उनकी बाइक गिर गई और ट्रक का पहिया दोनों के ऊपर से निकल गया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। पहिया ऊपर से निकलने के चलते उनके शव भी क्षत-विक्षत हो गए। पिता-पुत्री डायलिसिस के लिए एक निजी अस्पताल जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़ भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर आई और कार्रवाई शुरू की है। मृतकों की पहचान सोनीपत के गांव मौजपुर फरमाना के रहने वाले जगदीप (52) और उनकी करीब 14 साल की बेटी दीक्षा के रूप में हुई। जगदीप 6 बेटियों के पिता थे। इनके परिजन को हादसे की सूचना दी गई है। पुलिस मामले में ट्रक के ड्राइवर को खोज रही है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा में भीषण सड़क हादसा: बाइक पर जा रहे पिता-पुत्री को ट्रक ने कुचला, ऊपर से पहिया गुजरने से दोनो की मौत, मौके से फरार ड्राइवर

Please Login to comment in the post!

you may also like