- by Vinita Kohli
- Feb, 22, 2025 11:34
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में आज यानी गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए ईएसआईसी डिस्पेंसरी के सेंट्रल मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, राठधाना मोड़ के नजदीक स्थित ईएसआईसी डिस्पेंसरी में कार्यरत मैनेजर विनोद मजदूरों को दुर्घटना के दौरान मिलने वाले मुआवजे की मंजूरी दिलाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। आरोपी ने कुल 16 हजार रुपए की डिमांड की थी, जिसमें से 5 हजार रुपए पहले ही एडवांस ले चुका था।
रंगे हाथों गिरफ्तारी
वीरवार को मैनेजर विनोद को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने राई में स्थित एक कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई ठेकेदार सागर की शिकायत पर हुई, जिसने एसीबी को सूचना दी थी।
मजदूरों के मुआवजे के नाम पर मांगी
राई औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां हैं, जहां ठेकेदार सागर मजदूर उपलब्ध कराता है। इन्हीं फैक्ट्रियों में काम करते हुए दो मजदूर मशीनों पर काम के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस हादसे के बाद मुआवजा ईएसआईसी मैनेजर के माध्यम से अप्रूव होना था। इसी प्रक्रिया में आरोपी मैनेजर ने रिश्वत की मांग की थी। गिरफ्तार मैनेजर विनोद मूल रूप से सोनीपत का ही रहने वाला है। तीन महीने पहले ही उसका फरीदाबाद से ट्रांसफर सोनीपत हुआ था। फिलहाल एसीबी की टीम मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।