- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 10:22
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में आज यानी सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह करीब 8:44 बजे धरती हिलने का अहसास हुआ, जिसके बाद लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र नॉर्थ दिल्ली क्षेत्र में रहा और इसकी गहराई धरती के अंदर लगभग 5 किलोमीटर थी। भूकंप का असर सोनीपत के साथ-साथ दिल्ली से सटे हरियाणा के अन्य इलाकों में भी महसूस किया गया। हालांकि, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब सोनीपत जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हों। इससे तीन दिन पहले भी गोहाना क्षेत्र में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 दर्ज की गई थी। उस दौरान दोपहर 12:49 बजे आए झटकों से लोग काफी घबरा गए थे और कई लोग घरों से बाहर निकल आए थे। उस भूकंप का केंद्र भी गोहाना में धरती के 5 किलोमीटर अंदर था। लगातार आ रहे हल्के भूकंपों से क्षेत्र के लोग चिंतित हैं, हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस तीव्रता के भूकंप सामान्य रूप से नुकसानदायक नहीं होते। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से शांत रहने की अपील की गई है।