Monday, Jan 26, 2026

हरियाणा के राज्यपाल प्रो.असीम कुमार घोष ने राई एजुकेशन सिटी में स्थित अशोका विश्वविद्यालय का किया दौरा


91 views

सोनीपत: हरियाणा के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो.असीम कुमार घोष ने सोमवार को राई एजुकेशन सिटी स्थित अशोका विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद छात्रावास, केंद्रीय पुस्तकालय, शैक्षणिक भवनों, शोध केंद्रों एवं अन्य आधुनिक सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया। राज्यपाल प्रो.असीम कुमार घोष ने विश्वविद्यालय की तरफ से शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अशोका यूनिवर्सिटी जैसे उच्च शिक्षण संस्थान न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपनी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों और राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाएं।

   

दौरे के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से राज्यपाल को विश्वविद्यालय की स्थापना, शैक्षणिक दृष्टि, विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों, अनुसंधान गतिविधियों, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, छात्र कल्याण योजनाओं एवं भविष्य की विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों, डिजिटल लर्निंग सिस्टम, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। अपने भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने केंद्रीय पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध शैक्षणिक संसाधनों, डिजिटल लाइब्रेरी सिस्टम और अध्ययन के लिए  शांत वातावरण की प्रशंसा की। 


इसके साथ ही उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं, स्वच्छता, सुरक्षा एवं विद्यार्थियों को मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व के बारे में प्रेरणादायी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही कल का भविष्य है और शिक्षा के माध्यम से ही देश को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा सकता है। इस दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर राज्यपाल की धर्मपत्नी मित्रा घोष, विश्वविद्यालय के कुलपति सोमक रायचौधरी, उपायुक्त सुशील सारवान सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद, प्रोफेसरगण, प्रशासनिक अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

author

Vinita Kohli

हरियाणा के राज्यपाल प्रो.असीम कुमार घोष ने राई एजुकेशन सिटी में स्थित अशोका विश्वविद्यालय का किया दौरा

Please Login to comment in the post!

you may also like