- by Tanya Chand
- Jan, 01, 2025 04:29
बलिया/उत्तर प्रदेश: जिले के नरही थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में शुक्रवार शाम एक ट्रेलर के अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से भिड़ंत हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर बसंतपुर गांव में एक ट्रेलर की अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई, जिसमें शिव नारायण यादव (65) और ट्रेलर चालक की मौत हो गई है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके मुताबिक, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।