- by Vinita Kohli
- Feb, 26, 2025 05:38
वाराणसी: कोडिन युक्त कफ सिरप तस्करी मामले में खाद्य एवं औषधि विभाग ने शुक्रवार को 12 और संदिग्ध दवा कंपनियों के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज कराया। खाद्य एवं औषधि विभाग के निरीक्षक जनाब अली ने बताया पिछले 15 नवंबर को 26 कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था तथा उस समय 12 और कंपनियां संदिग्ध पाई गई थी। उन्होंने बताया कि जब इन कंपनियों की जांच करने के लिए टीम मौके पर पहुंची तो कंपनी या तो बंद मिली या उस पते पर कोई और दुकान मिली। उन्होंने बताया कि इन दवा कंपनी के संचालकों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। जब इन दवा कंपनियों के मालिकों ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया, तो उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।