Wednesday, Dec 31, 2025

खालिदा जिया के जनाजे की नमाज आज दोपहर दो बजे की जाएगी अदा, मानिक मियां एवेन्यू के पश्चिमी छोर पर ताबूत होगा दफन


23 views

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के जनाजे की नमाज बुधवार अपराह्न दो बजे होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्य सलाहकार के कार्यालय ने मंगलवार को बताया था कि जिया को बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा और उनका ताबूत संसद के ‘साउथ प्लाजा’ के बजाय मानिक मियां एवेन्यू के पश्चिमी छोर पर दफन किया जाएगा। ‘बीडीन्यूज24’ की खबर के अनुसार, मुख्य सलाहकार की प्रेस शाखा ने मंगलवार रात 11 बजकर 46 मिनट पर जारी बयान में बताया कि जिया की नमाज-ए-जनाजा बुधवार को जोहर की नमाज के बाद करीब दो बजे मानिक मियां एवेन्यू पर होगी। बयान में कहा गया कि अंतिम संस्कार की व्यवस्थाएं संसद के अंदरूनी प्रांगण, उसके बाहरी परिसर और मानिक मियां एवेन्यू में की जाएंगी।


नमाज के बाद खालिदा के पार्थिव शरीर को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे उनके पति, पूर्व राष्ट्रपति और स्वतंत्रता सेनानी जियाउर रहमान की कब्र के बगल में राजकीय सम्मान के साथ दफनाया जाएगा। ढाका महानगर पुलिस के अनुसार, बुधवार को राजधानी की कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं जिया का सुबह ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं। विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार सहित कई गणमान्य व्यक्ति जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जयशंकर अंतिम संस्कार में भारत सरकार और भारतीय जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे और इसके लिए वह बुधवार को ढाका जाएंगे।

author

Vinita Kohli

खालिदा जिया के जनाजे की नमाज आज दोपहर दो बजे की जाएगी अदा, मानिक मियां एवेन्यू के पश्चिमी छोर पर ताबूत होगा दफन

Please Login to comment in the post!

you may also like