Wednesday, Dec 31, 2025

नए साल के जश्न में आज डूबेगा चंडीगढ़: क्लबों और लाइव कॉन्सर्ट से सजेगी न्यू ईयर नाइट, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से हजारों युवा होंगे शामिल


25 views

चंडीगढ़: नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर सिटी ब्यूटीफुल पूरी तरह जश्न के रंग में रंगी हुई है। हर साल की तरह इस बार भी 31 दिसंबर की रात को शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलेगा। चंडीगढ़ न केवल अपने निवासियों बल्कि आसपास के शहरों और राज्यों से आने वाले युवाओं के लिए भी नए साल की पार्टी का बड़ा केंद्र बन चुका है। बड़ी संख्या में लोग पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से यहां पहुंचते हैं, जिसकी वजह शहर में मौजूद नाइट क्लबों, बार और डिस्कोथेक में होने वाले भव्य आयोजन हैं।


शहर में करीब 110 क्लब, बार और डिस्कोथेक नए साल की रात के लिए खास तौर पर सजाए गए हैं। इनमें से 60 से अधिक क्लब केवल मध्यमार्ग क्षेत्र में ही स्थित हैं, जहां देर रात तक संगीत और मनोरंजन का माहौल रहेगा। इसके साथ ही शहर के लगभग 600 होटल और रेस्टोरेंट भी न्यू ईयर पार्टी के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। हर जगह थीम पार्टी, स्पेशल मेन्यू और लाइव म्यूजिक के इंतजाम किए गए हैं।


इस बीच ट्राइसिटी में संगीत प्रेमियों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। 31 दिसंबर की रात अलग-अलग स्थानों पर मशहूर कलाकार अपनी लाइव परफॉर्मेंस से लोगों का मनोरंजन करेंगे। सूफी और पंजाबी संगीत के चर्चित गायक सतिंदर सरताज ओमेक्स, न्यू चंडीगढ़ में अपनी प्रस्तुति देंगे, जहां उनके फैंस बड़ी संख्या में जुटने की उम्मीद है। वहीं पंजाबी स्टार रंजीत बावा सेक्टर-35 स्थित जेडब्ल्यू मैरियट में न्यू ईयर इवेंट का आकर्षण रहेंगे। युवाओं में लोकप्रिय मनकीरत औलख, जस्सा ढिल्लों और सुल्तान इवोक अटलांटा, मोहाली में परफॉर्म करेंगे। सूफी संगीत प्रेमियों के लिए पिरामिड अमायर, खरड़-कुराली रोड पर शंकर फैज और उनकी टीम की सूफी नाइट होगी। इसके अलावा गायक गुरनाज़र लांस बेडिंग पैलेस, जीरकपुर में लाइव प्रस्तुति देंगे। इन आयोजनों को लेकर शहर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

 


लाइव म्यूजिक और खास डाइनिंग के साथ होगा नए साल का स्वागत

नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर सिटको होटल अपने प्रमुख प्रतिष्ठानों में खास आयोजन करने जा रहा है। शहर के प्रतिष्ठित होटल माउंट व्यू और होटल शिवालिक व्यू में 31 दिसंबर की पूर्व संध्या पर मेहमानों के लिए भव्य न्यू ईयर सेलिब्रेशन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर आगंतुकों को स्वादिष्ट बुफे व्यंजनों के साथ-साथ विशेष रूप से तैयार किए गए आ ला कार्टे भोजन विकल्प भी उपलब्ध कराए जाएंगे। लाइव म्यूजिक की मधुर प्रस्तुतियों के बीच मेहमान नए साल का स्वागत उत्साह और उमंग के साथ कर सकेंगे। 


सिटको की ओर से जल्दी बुकिंग कराने वाले मेहमानों के लिए सीमित अवधि के विशेष रूम डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं, जो उपलब्धता के आधार पर होंगे। इसके अलावा आकर्षक रूम पैकेज भी पेश किए गए हैं, जिनमें 1 जनवरी 2026 का विशेष नाश्ता शामिल रहेगा। बुकिंग के लिए टोल-फ्री नंबर 18001802226 पर संपर्क किया जा सकता है। खास बात यह है कि इन आयोजनों में कोई प्रवेश शुल्क नहीं रखा गया है और मेहमान ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर भोजन व लाइव संगीत का आनंद ले सकेंगे। इस मौके पर हरि कळिकट (आईएएस), प्रबंध निदेशक, सिटको ने कहा कि सिटको होटल ने आतिथ्य, गरिमा और उत्सव के सम्मिलन को हमेशा प्राथमिकता दी है। होटल माउंट व्यू और शिवालिक व्यू में आयोजित नववर्ष कार्यक्रमों का उद्देश्य वर्ष 2026 का स्वागत गर्मजोशी, आराम और विशिष्ट अनुभवों के साथ करना है।

author

Vinita Kohli

नए साल के जश्न में आज डूबेगा चंडीगढ़: क्लबों और लाइव कॉन्सर्ट से सजेगी न्यू ईयर नाइट, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से हजारों युवा होंगे शामिल

Please Login to comment in the post!

you may also like