Wednesday, Dec 31, 2025

चंडीगढ़: प्रशासक ने किया जीएमसीएच-32 का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की


24 views

चंडीगढ़: पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक  गुलाब चंद कटारिया ने बुधवार शाम को जीएमसीएच, सेक्टर-32 का औचक दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान चंडीगढ़ प्रशासन के गृह सचिव  मनदीप सिंह बराड़ भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान माननीय प्रशासक ने सबसे पहले नव-स्थापित इमरजेंसी एवं ट्रॉमा वार्ड का दौरा किया। उन्होंने वहां उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की और उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने गायनी इमरजेंसी, लेबर रूम, मैटरनिटी वार्ड तथा नवजात शिशु गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) का निरीक्षण किया। 


मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्रशासक ने अस्पताल प्रबंधन को मैटरनिटी वार्ड की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. थामी ने उन्हें अवगत कराया कि पृथक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र अगले 4 से 5 महीनों में संचालित होने की संभावना है। इसके शुरू होने से अस्पताल में मरीजों की भीड़ को नियंत्रित करने और मौजूदा मैटरनिटी वार्ड पर पड़ रहे दबाव को कम करने में मदद मिलेगी। प्रशासक ने मरीजों के साथ आए परिजनों के लिए बनाए गए प्रतीक्षा क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और उनके ठहराव की सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि अस्पताल परिसर में एक सराय संचालित है, जहां परिजन नाममात्र शुल्क पर ठहर सकते हैं। यह दौरा सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और रोगी-केंद्रित सुविधाओं को मजबूत करने के प्रति चंडीगढ़ प्रशासन की प्रतिबद्धता को एक बार फिर दर्शाता है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़: प्रशासक ने किया जीएमसीएच-32 का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की

Please Login to comment in the post!

you may also like