- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: ट्राईसिटी में लगातार बनी हुई लो विजिबिलिटी और घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। बीते कुछ दिनों में अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों ने यातायात सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। ताजा मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने एक सड़क दुर्घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला सेक्टर-34 थाना क्षेत्र का है, जहां भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 285 और 125-ए के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-32/ए निवासी सुदाम इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 23 और 24 दिसंबर 2025 की दरम्यानी रात वह अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान जीएमसीएच-32 के पास स्लिप रोड पर खड़ी एक एंबुलेंस से उनकी कार पीछे से टकरा गई। शिकायतकर्ता के अनुसार रात के समय दृश्यता बेहद कम थी, जिस कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना में सुदाम इंद्रजीत सिंह को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच-32) में भर्ती कराया गया।
इसी तरह गांव मलोया में राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने सोमवार देर रात तेज रफ्तार से बाइक चला रहे एक नाबालिग ने सामने से आ रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मलोया कॉलोनी निवासी अभिषेक और सोनू घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पीसीआर मौके पर पहुंची, यातायात सुचारू कराया और घायलों को सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाबालिग बिना हेलमेट बाइक चला रहा था। इसके अलावा, हाल ही में घने कोहरे के बीच सेक्टर-91 में देर रात दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में पंजाबी गायक तेजिंदर सोनी के इकलौते बेटे 24 वर्षीय साहिबदीप सिंह की मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। लगातार हो रही इन घटनाओं ने लो विजिबिलिटी के दौरान वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।