वाशिंगटन (भाषा) - अमेरिका ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के अपने प्रयासों में रिकॉर्ड पांच करोड़ लोगों का टीकाकरण कर एक अहम उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उनके कार्यकाल के पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को पाने की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। अमेरिका की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस से देशवासियों को अपने संबोधन में कहा, ‘‘लेकिन यह आराम से बैठने का वक्त नहीं है। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हमें अपने हाथों को धोते रहना है, सामाजिक दूरी का पालन करना है और मास्क पहनना है। इस लड़ाई में थोड़ी बहुत प्रगति इसलिए हुई है क्योंकि कई अमेरिकी इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। अगर हमने ढिलाई बरती तो यह सबसे बुरी बात होगी।’’