चंडीगढ़ - सोनालीका और सोलिस के निर्माता इंटरनैश्नल ट्रेक्टर्स लिमेटिड ने अगस्त 2019 में उद्योग को पार करते हुए 14.7% ऑवर ऑल मार्केट शेयर हासिल किया । मार्केट शेयर में हुई अभूतपूर्व वृद्धि पर टिप्पणी करते हुये आईटीएल समूह के कार्यकारी निदेशक श्री रमन मित्तल ने कहा कि, हमारा मानना है की इन कठिन मार्केट परिस्थितयों में ही एक ब्रांड की सच्ची नींव और मजबूती का पता चलता है।