भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को कहा कि किसान हमारे दिल में बसते हैं, वो हमारे अपने हैं, किसी के बहकावे में ना आएं. भाजपा मुख्यालय में उन्होंने कहा, ''किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने संसद में विस्तार से बातचीत की है और वही हमारी पार्टी और सरकार का रुख है. किसान हमारे दिल में बसते हैं, वो हमारे अपने हैं और वो किसी के बहकावे में ना आएं, वे जो भी कानून सरकार ने बनाया है वो उनके हित में बनाया है.''