चंडीगढ़ - ट्राईसिटी में मंगलवार शाम तक जहां 139 नए केस आए, वहीं दो मरीजों की मौत हुई। चंडीगढ़ और मोहाली में एक-एक मरीज की मौत हुई। जबकि पंचकूला में किसी मरीज की मौत न होने से राहत रही। चंडीगढ़ में कैंबवाला निवासी 70 साल की महिला की मौत पीजीआई में हुई। चंडीगढ़ के अलग अलग हिस्सों से जो 67 नए केस आए उनमें 36 पुरुष और 31 महिलाएं हैं। जबकि मंगलवार शाम तक पंचकूला में 25 और मोहाली में 48 नए केस आए। वहीं, चंडीगढ़ के 24, पंचकूला के 8 और मोहाली के 18 मरीज मंगलवार को ठीक हुए।