चंड़ीगढ - राज्य सतर्कता ब्यूरो ने उप आबकारी एवं काराधान कार्यालय, मेवात में कार्यरत सेल्स टैक्स इंस्पैक्टर संत राम को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार किया है। आरोपी सेल्स टैक्स इंस्पैक्टर संत राम ने मेवात के नगीना के रहने वाले रामअवतार सिंगला से पैट्रोल पंप के आंकलन की एवज में दस हजार रूपये कि रिश्वत की मांग की थी।