Follow us on
Friday, April 26, 2024
Entertainment

गीतकार संतोष आनंद की कहानी सुन भावुक हुई नेहा

February 23, 2021 10:05 AM

बीते जमाने में तीन दशक तक बॉलीवुड की कई फिल्मों को सौ से भी अधिक सुपरहिट और यादगार गीत देने वाले मशहूर गीतकार संतोष आनंद के सामने रविवार को एक ऐसा प्रस्ताव आया, जिसे वह न तो स्वीकार कर पाए और ना ही अस्वीकार। आखिरकार रिश्तों की दुहाई ने उन्हें मना लिया। मशहूर पार्श्व गायिका नेहा कक्कड़ ने उन्हें पांच लाख की भेंट देने की पेशकश की, जिसे थक हार कर उन्हें स्वीकार करना ही पड़ा।

81 वर्षीय गीतकार संतोष आनंद ने मोहब्बत है क्या चीज.., इक प्यार का नगमा है.., मेघा रे मेघा रे मत जा तू परदेश.., जिदगी की ना टूटे लड़ी प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी.. जैसे खूबसूरत नग्मे बॉलीवुड को दिए हैं। मगर, अब संतोष वृद्ध हो चुके हैं और उनके पास कोई काम भी नहीं है। संतोष आनंद के बेटे संकल्प ने अपनी पत्नी के साथ वर्ष 2014 में सुसाइड कर लिया था। तब से वे पूरी तरह हिम्मत हार चुके हैं। वह खुद भी शारीरिक रूप से लाचार हैं।

संतोष आनंद रविवार को इंडियन आइडल-12 में संगीतकार प्यारेलाल के साथ नजर आए। इस दौरान उन्होंने उम्र के इस पड़ाव पर अपने संघर्ष को साझा किया। संतोष ने बताया कि उन्हें बिल तक चुकाने में कठिनाई हो रही है। इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे है, बरसों बाद मैं मुंबई आया हूं। अच्छा लग रहा है। एक उड़ते हुए पंक्षी की तरह मैं यहां आता था और चला जाता था। रात-रात भर जग के मैंने गीत लिखे। मैंने गीत नहीं, अपने खून और कलम से लिखे। इतना अच्छा लगता है वो दिन याद करके। आज तो मेरे लिए ऐसा लगता है जैसे दिन भी रात हो गई है।''

वह आगे कह रहे हैं, ''मैं जीना चाहता हूं बहुत अच्छी तरह से। पैदल जाते थे देवी यात्राओं पर, पीले कपड़े पहनकर। राम जी ने मुझपर कृपा भी बहुत की थी। बहुत कुछ दिया भी था। सबकुछ कैसे चला गया। राम जी का कपाट किसने बंद कर दिया, मुझे आजतक पता नहीं चला। अब वो दौर तो नहीं, लेकिन इतना कहना चाहता हूं- जो बीत गया है वो अब दौर न आएगा, इस दिल में सिवा तेरे कोई और न आएगा। घर फूंक दिया हमने अब राख उठानी है, जिदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है..।''

ये सब सुनते ही ऋषिकेश निवासी मशहूर पार्श्व गायिका नेहा कक्कड़ बेहद भावुक हो गई। उन्होंने कहा, ''आपके लिखे जो गीत हैं उनसे हम सबने प्यार करना सीखा है। दुनिया के बारे में जाना है। सर मैं अपनी ओर से आपको पांच लाख रुपए की भेंट देना चाहती हूं।'' यह सुनकर संतोष आनंद रो पड़े और कहा- मैं बड़ा स्वाभिमानी हूं, आज तक मैंने किसी से कुछ भी नहीं मांगा। मैं आज भी मेहनत करता हूं। नेहा ने रोते हुए अनुरोध किया कि आप ये समझिए की ये आपकी पोती की तरफ से है। इसके बाद रोते हुए संतोष आनंद कह पड़े कि उसके लिए मैं स्वीकार करूंगा।''

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment News
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का छठा गाना होगा रिलीजः सनी माल्टन ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी इस फेमस पंजाबी सिंगर को बर्थडे के दिन महिला आयोग का नोटिसः नए गाने में महिलाओं को भेड़ कहा एल्विश को सुरक्षा की दृष्टि से अति सुरक्षित बैरक में रखा गया: पुलिस कंपोजर-प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर हमले के बाद धमकी : सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर रहे चुके Breaking : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर-कंपोजर बंटी बैंस पर हमलावरों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकीं सुहानी भटनागर का निधन ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत ने बिखेरी चमक, पांच भारतीयों ने जीते पुरस्कार मैं जिंदा हूं, Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली मेरी जान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री के फिल्मफेयर खिताब Entertainment : कंगना रनौत की इमरजेंसी 14 जून को रिलीज होगी