Follow us on
Friday, April 26, 2024
Entertainment

भोला शंकर होगी चिरंजीवी की अगली फिल्म

August 24, 2021 06:57 AM

मुंबई (भाषा) - तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की अगली फिल्म का नाम 'भोला शंकर' होगा। दिग्गज अभिनेता महेश बाबू ने रविवार को चिरंजीवी के 66वें जन्मदिन के मौके पर ट्वीट कर फिल्म के नाम की घोषणा की। महेश बाबू ने टि्वटर पर फिल्म का एक छोटा सा टीज़र भी जारी किया।

भोला शंकर का निर्देशन मेहर रमेश करेंगे जिन्हें 2009 में आई एक्शन फिल्म ‘‘बिल्ला’’ और कन्नड़ फिल्म ‘‘वीरा कन्नडिगा’’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म का निर्माण अनिल सुंकारा की कंपनी ए के इंटरटेनमेंट करेगी।

महेश बाबू ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक चिरंजीवी सर, आपकी फिल्म के शीर्षक की घोषणा करने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भोला शंकर का निर्देशन मेरे अच्छे दोस्त मेहर रमेश करेंगे जबकि इसका निर्माण मेरे पसंदीदा निर्माता अनिल सुनकारा करेंगे। आने वाला वर्ष आपके लिए बेहतर स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए। आपको शुभकामनाएं सर।’’

भोला शंकर में चिरंजीवी के अलावा अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। कीर्ति ने एक वीडियो साझा किया जिसमें वह चिरंजीवी को राखी बांधती हुई दिखाई दे रही हैं। कीर्ति ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘मैं इस शुभ अवसर पर आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देती हूं चिरंजीवी सर! आपके साथ काम करना मेरे लिए एक सपने का सच होने जैसा है और मैं इस अद्भुत यात्रा को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’’

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment News
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का छठा गाना होगा रिलीजः सनी माल्टन ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी इस फेमस पंजाबी सिंगर को बर्थडे के दिन महिला आयोग का नोटिसः नए गाने में महिलाओं को भेड़ कहा एल्विश को सुरक्षा की दृष्टि से अति सुरक्षित बैरक में रखा गया: पुलिस कंपोजर-प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर हमले के बाद धमकी : सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर रहे चुके Breaking : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर-कंपोजर बंटी बैंस पर हमलावरों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकीं सुहानी भटनागर का निधन ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत ने बिखेरी चमक, पांच भारतीयों ने जीते पुरस्कार मैं जिंदा हूं, Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली मेरी जान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री के फिल्मफेयर खिताब Entertainment : कंगना रनौत की इमरजेंसी 14 जून को रिलीज होगी