Follow us on
Friday, April 26, 2024
World

गोली की आवाज सुने जाने की खबर के बाद बंद किया गया वायुसैनिक अड्डा

September 11, 2021 11:43 AM

राइट-पैटरसन एयर फोर्स बेस (अमेरिका) - ओहायो के राइट-पैटरसन वायुसैनिक अड्डे को बृहस्पतिवार रात को परिसर में एक बंदूकधारी के दिखाई देने संबंधी खबरों के बाद कई घंटों तक बंद रखा गया, हालांकि सुरक्षा अधिकारियों ने जांच के बाद शुक्रवार सुबह सब ठीक होने की जानकारी दी।

राइट-पैटरसन एएफबी के संस्थापन कमांडर, कर्नल पैट्रिक मिलर ने कहा कि दो लोगों ने हवाई अड्डे पर गोली चलने की आवाज सुनने की जानकारी दी। जानकारी के बाद कई कदम उठाए गए जिसमें हवाई अड्डे को बंद करना भी शामिल था।

वायुसैनिक अड्डे की 88वीं शाखा के अधिकारियों ने बताया कि अगले करीब चार घंटे तक जांच दल ने राष्ट्रीय वायु एवं अंतरिक्ष खुफिया केंद्र (एनएएसआईसी) की दो बार गहन जांच की। 8,50,000 वर्ग फीट में फैले केंद्र के इस तीन मंजिला मुख्यालय को विदेशी वायु एवं अंतरिक्ष खतरे के आकलन के लिए रक्षा मंत्रालय का प्राथमिक स्रोत माना जाता है।

देर रात एक बजकर 40 मिनट पर सब कुछ ठीक होने के बाद हवाई अड्डा खोले जाने की घोषणा की गई। मिलर ने कहा कि कोई खतरा नहीं मिला और न ही किसी के घायल होने की पुष्टि हुई। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि दोनों व्यक्तियों ने जो आवाज सुनी वह एक बंदूक की गोली थी या नहीं। मिलर ने आवाज के कारण के बारे में अनुमान लगाने से इनकार कर दिया।

एनएएसआईसी के तलाश अभियान में कई लोगों को शामिल किया गया था ताकि पूरी इमारत को खंगाला जा सके। मिलर ने कहा, “ऐसी एक भी मास्टर चाबी नहीं है जो आपको एनएएसआईसी के दरवाजे के भीतर ला सके।” उन्होंने कहा, “और इसलिए कई लोगों को अंदर आने और हमारे सुरक्षा बलों के लिए कुछ दरवाजे खोलने पड़े ताकि वह इलाके की तलाश कर सकें।”

उन्होंने बताया कि करीब 100 लोग उस वक्त केंद्र के भीतर काम कर रहे थे। हर कोई सुरक्षित बाहर निकला। आवाज के कारण का पता लगाने के लिए अतिरिक्त जांच की योजना बनाई जा रही है।

 
Have something to say? Post your comment
More World News
भारत दर्शाता है कि ‘डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना’ समान अवसर मुहैया कराती है: यूएनजीए अध्यक्ष जापान में 200 लोगों को लेकर जा रही एएनए की उड़ान से निकलता दिखा धुआं, सुरक्षित उतरा विमान उत्तर कोरिया ने समुद्र में दागी बैलिस्टिक मिसाइल : दक्षिण कोरिया इजराइल ने ईरान पर ड्रोन हमले के बारे में अमेरिका को आखिरी क्षणों में सूचना दी : इटली के विदेश मंत्री हांगकांग की इमारत में आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत, 27 घायल पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए दो बम विस्फोट, तीन लोगों की मौत और 20 घायल: पुलिस अमेरिका में भाजपा समर्थकों ने 20 शहरों में निकाली कार रैली भारत राष्ट्रीय संप्रभुत्ता को बनाए रखने में फिलीपीन का समर्थन करता है : जयशंकर हमास ने युद्धविराम के नए प्रस्ताव को खारिज किया, इजराइल पर प्रमुख मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया फ्लोरिडा के गवर्नर ने नाबालिगों के लिए सोशल मीडिया पाबंदी वाले विधेयक पर मुहर लगाई