Follow us on
Saturday, April 27, 2024
Business

ओबेरॉय रियल्टी की तीसरी तिमाही की बिक्री बुकिंग दोगुना होकर 1,965 करोड़ रुपये पर

January 09, 2022 09:13 AM

नयी दिल्ली (भाषा) - मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी की बिक्री बुकिंग दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में गुना से अधिक होकर 1,965 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। . शुक्रवार को एक नियामकीय सूचना में ओबेरॉय रियल्टी ने कंपनी द्वारा इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (एकीकृत आधार पर) के लिए की गई बुकिंग का संक्षिप्त ब्योरा साझा किया है।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान इसकी बिक्री बुकिंग बढ़कर 1,965 करोड़ रुपये की हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 971 करोड़ रुपये थी। ओबेरॉय रियल्टी ने पिछली तिमाही के दौरान एक साल पहले की 234 इकाइयों के मुकाबले 371 इकाइयों की बिक्री की।

वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों के दौरान, कंपनी की बिक्री बुकिंग दो गुना से अधिक होकर 2,964 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,323 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर में 610 इकाइयों की बिक्री की। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 284 इकाइयों का रहा था।

संपत्ति सलाहकारों के अनुसार, पिछले साल अप्रैल-जून की अवधि के दौरान बिक्री को प्रभावित करने वाली कोविड महामारी की दूसरी लहर के बाद प्रमुख 7-8 शहरों में घरों की मांग में तेजी से सुधार हुआ है। घरों की कुल बिक्री में भरोसेमंद रियल एस्टेट डेवलपर्स की बाजार हिस्सेदारी धीरे-धीरे बढ़ रही है।

विभिन्न सलाहकारों की रिपोर्ट के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2021 में घरों की बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 50-70 प्रतिशत की तेजी से वृद्धि हुई। हालांकि, बिक्री अभी 2019 के कोविड-पूर्व के स्तर पर नहीं पहुंची है।

 
Have something to say? Post your comment
More Business News
मारुति सुजुकी ने मानेसर संयंत्र की क्षमता में प्रति वर्ष एक लाख इकाई का किया इजाफा रिजर्व बैंक ने 2024-25 के लिए वृद्धि दर के अनुमान को सात प्रतिशत पर कायम रखा अडाणी ग्रीन एनर्जी 10,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता वाली भारत की पहली कंपनी बनी आरबीआई के पेशेवर प्रबंधन ने बाहरी अनिश्चितताओं से निपटने में मदद की: वित्त मंत्री सीतारमण भारत को अगले 10 वर्षों में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की जरूरत: प्रधानमंत्री मोदी टाटा इंटरनेशनल ने राजीव सिंघल को किया एमडी नियुक्त शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी पर विराम, बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 362 अंक टूटा भारत के साथ व्यापार संबंधों को फिर बहाल करने पर ‘गंभीरता’ से विचार कर रहा है पाकिस्तान किआ इंडिया के वाहन एक अप्रैल से तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे टाटा के सेमीकंडक्टर संयंत्र सभी क्षेत्रों को करेंगे चिप आपूर्ति, 72,000 रोजगार पैदा होंगे: चंद्रशेखरन