Follow us on
Saturday, April 27, 2024
Chandigarh

चंडीगढ़: किसान व कृषि वैज्ञानिक सम्मेलन में हुआ खुलासा, कीटनाशक कंपनियां अब फसलों का बीमा भी करने की तैयारी में

May 13, 2022 12:47 PM

चंडीगढ़: कृषि कीटनाशक कंपनियां अब अपने उत्पादों के अतिरिक्त कृषि कल्याण के मद्देनजर फसलों के बीमा की योजना देने की भी तैयारी में है अर्थात जिन किसानों को कृषि उत्पाद बेचे जाएंगे उनकी फसलों का बीमा भी एक योजना के अधीन किया जाएगा चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में किसानों व कृषि एक्सपोर्ट के सम्मेलन में पारिजात कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इसका खुलासा किया की उनकी कंपनी देश की ऐसी प्रथम कंपनी है जिसे केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने मक्का पर सुंडी के हमले को रोकने के लिए तैयार कीटनाशक व्यक्ति को स्वीकृति दी है।

उदय राज सिंह ने कहा कि इस वक्त पूरे देश में किसानों की आमदन को दुगनी करने की कोशिशें की जा रही हैं वह जब किसान की फसल पर सुंडी का या अन्य कीट का हमला होता है तो किसान एकदम से घबरा जाता है और जैसा भी कीटनाशक उसे मिलता है वह उन सब को अपनी फसल बचाने की पुरजोर कोशिश में लगा रहता है लेकिन किसान भाई को चाहिए कि रिसर्च बेस्ड पेटेंटेड प्रोडक्ट के इस्तेमाल करे व अपनी फसल को बचाए ताकि उन्हें कर्ज में डूबने की नौबत न आये । ईश्वर रेड्डी ने बताया कि पंजाब के प्रधान सुबह है किसानों की सहायता के लिए सरकार को हर संभव सहायता देनी चाहिए हालांकि राज्य और केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों में है और कृषि माहिर भी बेहर बेहतर उत्पाद से अधिक से अधिक फसल उत्पादन के लिए प्रयोग कर रहे हैं।इस कड़ी में पारिजात के वेलेक्टिन , फुजीको ऍफ़ एस, जायफेन अल्ट्रा का इस्तेमाल कर नरमे , मक्की की फसल में इजाफा किया जा सकता है।

 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ में I.N.D.I.A का आएगा लोकल घोषणा पत्र मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात हरियाणा में बदलेंगे मौसम के मिज़ाजः 16 जिलों में बारिश, 5 में ओले गिरने की संभावना बिना बिल के मोबाइल खरीदने से मना करने पर मोबाइल मार्केट में चली गोली Chandigarh News: चंडीगढ में 55 आदर्श मतदान केंद्रों में होगी रेड कार्पेट एंट्री Chandigarh News: मंदिरों में गूंजे जय बजरंग बली के जयकारे, धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती Breaking: हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या, चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कुचला हरियाणा-पंजाब में मौसम बदलने की संभावनाः विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया चंडीगढ़ में अगले चार दिन मौसम साफ रहेगाः तापमान में कोई बदलाव नहीं आने की संभावना सीबीआई जज सहित जिला अदालत के कई एडिशनल सेशन जजों के तबादले