Follow us on
Friday, April 26, 2024
Entertainment

सिद्धार्थ रॉय कपूर ने रिलीज़ हुई एनथोलॉजी स्टोरीज़ ऑन द नेक्स्ट पेज की कुछ यूं की तारीफ़

May 20, 2022 06:55 AM

06 मई को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई माइक्रो एनथोलॉजी फ़िल्म 'द स्टोरीज़ ऑन द नेक्स्ट पेज' की इन दिनों ख़ूब प्रशंसा हो रही है. इस फ़िल्म में आत्मीय रिश्तों के विभिन्न पहलुओं को बड़े ही संजीदा अंदाज़ मे पेश किया गया है. अभिषेक बैनर्जी, रेणुका शहाणे, नमित दास, राजेश्वरी सचदेव, दितिप्रिया रॉय, भूपेंद्र जाडावत, सैयस रज़ा और विभा आनंद जैसे कलाकारों के उम्दा अभिनय की भी काफ़ी सराहना हो रही है.

इस फ़िल्म का निर्माण प्रमोद फ़िल्म्स के प्रतीक चक्रवर्ती और डीप फ़िल्म्स के मैनक सेन ने साझा तौर पर किया है. प्रदीप सरकार के साथ विज्ञापन फ़िल्मों में बतौर सहायक काम कर चुकी बृंदा मित्रा ने इस एनथोलॉजी को निर्देशित किया है. उल्लेखनीय है कि बृंदा ने सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ भी काम किया हैं.

इस फ़िल्म को देखने के बाद सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा, "बृंदा ने एक बेहद संजीदा और दिल की गहराइयों को छू लेनेवाली फ़िल्म बनाई है जिसमें स्वीकार्यता, किसी को माफ़ कर देने, खोया हुआ आत्मसम्मान वापस पाने और ज़िंदगी में आगे बढ़ जाने जैसे भावों को बड़े ही दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है. मुझे पूरा यकीन है कि एक स्टोरीटेलर के तौर पर बृंदा अपने करियर को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगी."

1999 में अपने पिता संदीप सेन द्वारा स्थापित प्रोडक्शन हाउस डीप फ़िल्म्स को इस एनथोलॉजी के निर्माण के ज़रिए फिर से स्थापित करनेवाले मैनक सेन कहते हैं, "इंडस्ट्री के श्रेष्ठ लोगों द्वारा मिल रही वाहवाही से हम बेहद ख़ुश हैं और हमारे लिये यह बहुत बड़ी बात है. सिद्धार्थ रॉय कपूर की ओर से मिली प्रशंसा मेरे दिल के बहुत करीब है जिससे इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करने के फ़ैसले को बल मिलता है. मुझे ख़ुशी है उन्हें यह फ़िल्म बहुत पसंद आई. उनकी तारीफ़ भरी बातों ने बढ़िया और अलग तरह के कंटेट के प्रति हमारे भरोसे और बढ़ा दिया है."

मैनक सेन आगे कहते हैं, "हमारी फ़िल्म को जितना अच्छा प्रतिसाद मिला है, वो हमारी बेहतरीन कास्ट और क्रू के बग़ैर संभव ही नहीं था. हरेक कलाकर ने अपने परफॉर्मेंस से अपने-अपने किरदार को एक नई ऊंचाई प्रदान करने की कोशिश की है. एक बेहद छोटा क्रू होने के बावजूद सभी ने दिलो-जान से काम किया और फ़िल्म को एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने में अपना पूरा योगदान दिया. बृंदा के नेतृत्व और समझदारी से लिये गये फ़ैसलों के चलते हमने फ़िल्म को ठीक वैसा बनाने में कामयाबी हासिल की, जैसा कि हमने सोचा था. रचनात्मक ढंग से कहानी कहना और ज़मीन से जुड़ी कहानियों को वास्तविक रूप में पेश कर पाना हमारी सबसे बड़ी जीत है."

इस फ़िल्म की सह-लेखिका और सेंजुती महतो के साथ फ़िल्म का सह-निर्देशन करनेवाली बृंदा कहती हैं, "मैं शुक्रगुज़ार हूं कि मुखे सिड के साथ काम करने का मौका मिला. कंटेट के प्रति उनका नज़रिया, विचारों में साफ़गोई और चीज़ों से संबंधित उनके ज्ञान की तुलना नहीं की जा सकती है. सिड क्रू से ताल्लुक नहीं रखनेवाले ऐसे पहले शख़्स थे जिन्होंने यह फ़िल्म देखी थी और मुझे इस बात पर यकीन करने मे थोड़ा वक्त लगा कि उन्हें यह फ़िल्म इस क़दर पसंद आई है. इसके बाद मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हो गयी थी कि मैं यह फ़िल्म अब पूरी दुनिया के सामने पेश कर सकती हूं."

वे आगे कहती है, "प्रतीक, मैनक और मैंने मिलकर पहले यह निर्णय लिया था कि हम इस फ़िल्म को बहुत ही छोटे स्तर पर बनाएंगे. लेकिन जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते गये, यह प्रोजेक्ट दिन-ब-दिन बड़ा होता गया और स्टोरी के लिहाज़ से बड़े-बड़े कलाकार इससे जुड़ते चले गये. प्रोड्यूसर्स होने के नाते प्रतीक और मैनक ने पूरा सहयोग दिया. मेरे पूरे क्रू ने बड़ी मेहनत की और पूरी लगन के साथ इसे एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मेरे लिए यह किसी ड्रीम डेब्यू से कम नहीं है. पहली बार में ही इतने बढ़िया लोगो के साथ काम करने का मौका मिलना किसी सपने के पूरे हो जाने जैसा है. मुझे उम्मीद है कि फ़िल्म के प्रति हमारी सच्चाई और ईंमानदारी दर्शकों को भी नज़र आएगी और वे इसे भरपूर प्यार देंगे."

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment News
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का छठा गाना होगा रिलीजः सनी माल्टन ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी इस फेमस पंजाबी सिंगर को बर्थडे के दिन महिला आयोग का नोटिसः नए गाने में महिलाओं को भेड़ कहा एल्विश को सुरक्षा की दृष्टि से अति सुरक्षित बैरक में रखा गया: पुलिस कंपोजर-प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर हमले के बाद धमकी : सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर रहे चुके Breaking : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर-कंपोजर बंटी बैंस पर हमलावरों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकीं सुहानी भटनागर का निधन ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत ने बिखेरी चमक, पांच भारतीयों ने जीते पुरस्कार मैं जिंदा हूं, Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली मेरी जान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री के फिल्मफेयर खिताब Entertainment : कंगना रनौत की इमरजेंसी 14 जून को रिलीज होगी