Follow us on
Saturday, April 27, 2024
Chandigarh

चंडीगढ़ में खास अंदाज में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, 31 लोगों को मिलेगा सम्मान

August 14, 2022 04:51 PM

चंडीगढ़(मयंक मिश्रा):  शहर में स्वतंत्रता दिवस समारोह सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में मनाया जाएगा। पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और फिर बेहतरीन सेवाओं के लिए कर्मचारियों, अधिकारियों और समाजसेवियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

 दो साल बाद स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। आजादी के अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत वायुसेना ने इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह को खास बनाने का फैसला लिया है।  सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में इस बार वायु सेना भी हिस्सा लेगी और कार्यक्रम में मौजूद लोगों पर आसमान से फूल बरसाएगी। पहली बार वायुसेना का हेलिकॉप्टर से तीन रंगों में फूलों की पंखुड़ियों को बरसाया जाएगा।

प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित जैसे ही सोमवार को सुबह तिरंगा फहराएंगे, हेलीकॉप्टर ऊपर से गुजरेंगे और केसरी, सफेद व हरे रंग के फूलों के पंखुड़ियों की बरसात करेंगे। ये दृश्य लोगों को देशभक्ति का अहसास कराएगा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर गत शुक्रवार को सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल हो चुकी है।

चंडीगढ़ के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल हेरिटेज ट्री हादसे में अपनी जान पर खेलकर बच्चों की जान बचाने वाली स्कूल अटेंडेंट शीला को सोमवार को प्रशासक के हाथों सम्मान मिलेगा।
 
वह हाल ही में पीजीआई से डिस्चार्ज हुई हैं। इनके अलावा जिन्हें सम्मान मिलेगा उनमें जीएमएसएच-16 के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. नवनीत कंवर, जीएमएसएच के सीनियर मेडिकल लैब टेक्नीशियन रॉकी डैनियल, जीएमसीएच-32  के प्रोफेसर डॉ. अवधेश कुमार पांडेय, जीएमसीएच-32 की नर्सिंग ऑफिसर एंबिली जोस, सब डिविजनल इंजीनियर सुधीर बत्रा, एस्टेट ऑफिस के तहसीलदार विनय चौधरी, मार्केट कमेटी के ड्राइवर जयकरण प्रसाद, जूनियर असिस्टेंट जतिंदर सिंह रावत, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के ईटीआई भूपिंदर सिंह राणा,यूटी सचिवालय में सीनियर असिस्टेंट सुमन सौरभ, मनमोहन लाल साहू, मैनेजर इवेंट्स पीआर हितेश भारद्वाज, सीटीयू के जनरल मैनेजर अमित गुप्ता, इंडियन नेशनल पोर्टेज एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. तहल कोहली, सीसीईटी डिग्री विंग सेक्टर-26 के प्रिंसिपल डॉ. मनप्रीत सिंह गुजराल, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी यूटी  के नोडल ऑफिसर केके राणा, होमगार्ड वालंटियर प्रकाश सिंह नेगी शामिल हैं।
 
पब्लिक सर्विस में आरूष खन्ना और रुशिल खन्ना तथा अन्य क्षेत्रों में सेवाओं के लिए पलक महाजन को सम्मानित किया जाएगा। सेक्टर-22 की पूजा घई, मोहाली के राम प्रकाश और ज्योति शर्मा को भी इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चंडीगढ़ पुलिस के 15 जवानों को उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।
 
इन्हें एडमिनिस्ट्रेटर'स पुलिस मेडल दिया जाएगा। जिन पुलिसकर्मियों को सम्मान दिया जाएगा उनमें एएसआई संजीव कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह, एसआई हरभजन सिंह, एसआई सुरेश चंद, एसआई प्रमोद कुमार, एसआई सुरेश कुमार, एसआई दिलबाग सिंह, एएसआई कविता, एएसआई राजेंद्र कुमार, एएसआई विजय कुमार, एएसआई अमृत कौर, हेड कॉन्स्टेबल सुचेता चौहान, हैड कांस्टेबल राजिंदर तथा हैड कॉन्स्टेबल सत्यनारायण शामिल है।
 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ में I.N.D.I.A का आएगा लोकल घोषणा पत्र मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात हरियाणा में बदलेंगे मौसम के मिज़ाजः 16 जिलों में बारिश, 5 में ओले गिरने की संभावना बिना बिल के मोबाइल खरीदने से मना करने पर मोबाइल मार्केट में चली गोली Chandigarh News: चंडीगढ में 55 आदर्श मतदान केंद्रों में होगी रेड कार्पेट एंट्री Chandigarh News: मंदिरों में गूंजे जय बजरंग बली के जयकारे, धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती Breaking: हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या, चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कुचला हरियाणा-पंजाब में मौसम बदलने की संभावनाः विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया चंडीगढ़ में अगले चार दिन मौसम साफ रहेगाः तापमान में कोई बदलाव नहीं आने की संभावना सीबीआई जज सहित जिला अदालत के कई एडिशनल सेशन जजों के तबादले