Follow us on
Friday, April 26, 2024
Entertainment

The Legend Of Maula Jatt: विरोध के बावजूद भारत में रिलीज होने वाली है पाकिस्तानी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट

December 28, 2022 04:13 PM

The Legend Of Maula Jatt:  पाकिस्तानी फिल्म The Legend Of Maula Jatt’ शुक्रवार को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है। इस फिल्म में फवाद खान व माहिरा खान प्रमुख भूमिका में हैं। यह संभवत: एक दशक में पहली पाकिस्तानी फिल्म है जो यहां सिनेमा घरों में रिलीज की जा सकती है। 

आईएनओएक्स लीज़र लिमिटेड के मुख्य प्रोग्रामिंग अधिकारी राजेंद्र सिंह ज्याला ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ यह पंजाब और दिल्ली के कुछ आईएनओएक्स सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी जहां पंजाबी भाषी लोग रहते हैं।”.मल्टीप्लेक्स श्रृंखला पीवीआर सिनेमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म को रिलीज़ किए जाने की तारीख साझा की थी लेकिन बाद में वह पोस्ट हटा लिया गया।

यह पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और यह पाकिस्तान में 13 अक्टूबर को रिलीज़ की गई थी। इससे पहले, 2011 में पाकिस्तानी फिल्म ‘बोल’ भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी। पाकिस्तानी फिल्में भारत में आयोजित महोत्सवों में प्रदर्शित की जाती रही हैं

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment News
दिवंगत सिद्धू मूसेवाला का छठा गाना होगा रिलीजः सनी माल्टन ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी इस फेमस पंजाबी सिंगर को बर्थडे के दिन महिला आयोग का नोटिसः नए गाने में महिलाओं को भेड़ कहा एल्विश को सुरक्षा की दृष्टि से अति सुरक्षित बैरक में रखा गया: पुलिस कंपोजर-प्रोड्यूसर बंटी बैंस पर हमले के बाद धमकी : सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर रहे चुके Breaking : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर-कंपोजर बंटी बैंस पर हमलावरों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे ‘दंगल’ में पहलवान बबीता फोगाट के बचपन की भूमिका निभा चुकीं सुहानी भटनागर का निधन ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में भारत ने बिखेरी चमक, पांच भारतीयों ने जीते पुरस्कार मैं जिंदा हूं, Poonam Pandey ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- सर्वाइकल कैंसर ने नहीं ली मेरी जान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री के फिल्मफेयर खिताब Entertainment : कंगना रनौत की इमरजेंसी 14 जून को रिलीज होगी