Follow us on
Saturday, April 27, 2024
Chandigarh

Chandigarh Government school News: 11वीं कक्षा की 13875 सीटों के लिए 5 दिन में 15 हजार के करीब आवेदन प्राप्त, मारामारी होनी तय

May 29, 2023 05:45 PM

चंडीगढ़(सोनिया अटवाल):  चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में नए सत्र 2023-24 में 11वीं कक्षा में दाखिला पहली बार स्कूली स्तर पर आरक्षण की नीति के आधार पर किया जा रहा है। जिसके तहत 24 मई से शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत 5 दिनों में अब तक 11वीं कक्षा की 13875 सीटों के लिए 15 हजार के करीब आवेदन हो चुके हैं और 4 जून तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं आरक्षण नीति के तहत इस बार 11वीं में दाखिले के लिए 85 प्रतिशत सीटों पर चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल से 10वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों को और 15 प्रतिशत सीटों पर निजी और अन्य बोर्ड के छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। ऐसे में आरक्षण नीति के बावजूद भी 11वीं में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या सीटों से अधिक पहुंचती जा रही है। इस दौरान इस बार भी दाखिले के लिए खूब मारामारी होनी तय है।

ध्यान रहे कि आरक्षण नीति के तहत चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों के लिए 85 प्रतिशत के साथ 11794 सीटें आरक्षित की गई हैं। इसमें हरियाणा के सरकारी स्कूलों से 137, ओपन से 1, निजी स्कूल से 884 और अन्य से 29 विद्यार्थियों ने खुद को 11वीं में दाखिले के लिए पंजीकृत कराया है। वहीं पंजाब के सरकारी स्कूलों से 155, निजी स्कूलों से 1039 और अन्य से 6 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। 24 मई दोपहर दो बजे से शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा में 13875 सीटों पर दाखिले के लिए पंजीकरण फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए थे।

इस तरह रहेगी दाखिला प्रक्रिया:
पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया 4 जून रात 11.59 तक जारी रहेगी। इसके बाद नौ जून को सामान्य मेरिट लिस्ट तैयार होगी और 23 जून तक दाखिला प्रक्रिया जारी रहेगी। नौ और 10 जून को विद्यार्थी दाखिले से संबंधित आपत्ति शिक्षा विभाग की ईमेल आइडी पर दे सकते हैं, जिनका निवारण 12 जून को किया जाएगा। संकाय अनुसार विद्यार्थियोंं को 20 जून को स्कूल आवंटित होंगे और 21 से लेकर 23 जून तक स्कूल में विद्यार्थी अपने दस्तावेज सत्यापित करेंगे।

ओपन स्कूल से 10वीं पास करने वाले छात्रों की आवेदन संख्या बढ़ी:
11वीं कक्षा में सरकारी और निजी स्कूलों के अलावा ओपन स्कूल से 10वीं पास करने वाले छात्रों को भी दाखिला दिया जा रहा है। शहर के 7219 सरकारी स्कूल के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया है। वहीं 6010 सीटों पर प्राइवेट एवं बाहरी राज्यों के छात्रों की रजिस्ट्रेशन हुई है। बीते वर्षों में शहर के परिजनों की शिकायत रहती थी कि केंद्रीयकृत दाखिला होने से शहर के बच्चों को स्कूल में दाखिला नहीं हो पाता था। वहीं, चंडीगढ़ के बाहर के विद्यार्थी स्कूल में प्रवेश कर जाते थे।
हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन मदद के लिए तैयार:
11वीं में दाखिले के लिए विभाग ने सरकारी स्कूलों में हेल्पडेस्क बनाने के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हुए हैं। दाखिले के लिए छात्रों को 200 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। एक बार लॉग इन आइडी बनने के बाद छात्र को 10वीं कक्षा का बोर्ड रोल नंबर डालना होता है। इसके बाद ही छात्र के सामने विभिन्न प्रकार की जानकारी और उसका 10वीं कक्षा का बोर्ड परिणाम भी अपलोड हो जाएगा।

11वीं में किस संकाय में कितनी सीटें
संकाय सीट
साइंस (मेडिकल, नॉन मेडिकल) 3080
कॉमर्स 1980

आर्टस 7060
इलेक्टिव/ स्किल कोर्स 1755
कुल सीटें 13875

 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ में I.N.D.I.A का आएगा लोकल घोषणा पत्र मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात हरियाणा में बदलेंगे मौसम के मिज़ाजः 16 जिलों में बारिश, 5 में ओले गिरने की संभावना बिना बिल के मोबाइल खरीदने से मना करने पर मोबाइल मार्केट में चली गोली Chandigarh News: चंडीगढ में 55 आदर्श मतदान केंद्रों में होगी रेड कार्पेट एंट्री Chandigarh News: मंदिरों में गूंजे जय बजरंग बली के जयकारे, धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती Breaking: हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल की हत्या, चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कुचला हरियाणा-पंजाब में मौसम बदलने की संभावनाः विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया चंडीगढ़ में अगले चार दिन मौसम साफ रहेगाः तापमान में कोई बदलाव नहीं आने की संभावना सीबीआई जज सहित जिला अदालत के कई एडिशनल सेशन जजों के तबादले