Follow us on
Saturday, April 27, 2024
India

राजस्थान के झालवाड़ में आपसी विवाद में पांच लोगों की डंपर से कुचलकर हत्या, आरोपी फरार

March 24, 2024 01:30 PM

कोटा: राजस्थान के झालावाड़ जिले में पगारिया इलाके में किसी विवाद को लेकर कथित तौर पर डंपर से कुचलकर दो भाइयों समेत पांच लोगों की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कथित घटना शनिवार देर रात हुई और मामले के दो आरोपी रणजीत सिंह और डुंगर सिह अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पीड़ितों की पहचान बिन्नायगा फांटा गांव के रहने वाले भरत सिंह (22) धीरज सिंह (20), तूफान सिंह (33), गोवर्धन सिंह (28) और बालू सिंह (20) के रूप में की गई है। भरत और धीरज भाई हैं। पगारिया के थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार देर रात रणजीत सिंह एवं डुंगर सिंह (उम्र 20 से 22 वर्ष) और भरत सिंह एवं अन्य के बीच विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि विवाद का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि विवाद नहीं सुलझ पाने पर भरत सिंह, उसके भाई और तीन अन्य लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर थाने के लिए रवाना हुए थे। सिंह ने बताया कि उन्होंने मुश्किल से आधा किलोमीटर का रास्ता तय किया था कि रणजीत सिंह और डुंगर सिंह ने पास में खड़ा एक डंपर दोनों मोटरसाइकिल पर कथित तौर पर चढ़ा दिया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पांचवें व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार ने कहा कि विवाद का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह पता चला है कि शुरुआत में पीड़ितों और आरोपियों के बीच कोई दुश्मनी या प्रतिद्वंद्विता नहीं थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल सका है। 

 
Have something to say? Post your comment
More India News
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी के साथ तिरुपति मंदिर में दर्शन किए जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ जारी, दो आतंकवादी ढेर, दो सैन्यकर्मी घायल छत्तीसगढ़ : पूर्व विधायक के बंगले में दुर्घटनावश गोली चली, एक पुलिसकर्मी की मौत, अन्य घायल पटना के होटल में भीषण आग लगी, कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया बिहार : पटना के अभिषेक सोनू, पोकर में दिखा रहे अपना जलवा वायु सेना का रिमोटली पायलेटेड विमान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हम पृथ्वी के संसाधनों के ओनर नहीं बल्कि ट्रस्टी हैं : राष्ट्रपति मुर्मू उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं, 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित Breaking: यूपी बोर्ड के 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी, 89.55% छात्र पास झारखंड में कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, उत्तीर्ण प्रतिशत में कमी आयी