- by Vinita Kohli
- Nov, 05, 2025 07:01
बरवाला: बुधवार देर शाम पंचकूला पुलिस ने बरवाला डेरा बस्सी रोड पर अवैध खनन में संलिप्त एक टिप्पर को कार्रवाई करते हुए इंपाउंड करवाया। बरवाला पुलिस चौकी प्रभारी गुरपाल सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान टिप्पर को रोका गया। वाहन की जांच करने पर उसके अवैध माइनिंग में इस्तेमाल होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के तुरंत बाद माइनिंग विभाग को सूचना दी गई। विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचते ही औपचारिक प्रक्रिया के तहत टिप्पर को तुरंत कब्जे में लेकर इंपाउंड कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी तथा ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।