Thursday, Jan 29, 2026

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म तक पहुंची कार, बड़ा हादसा टला, आरपीएफ ने लापरवाही का दर्ज किया केस


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग रिपोर्टर, मयंक मिश्रा
  • Jan 28, 2026
  • in चंडीगढ़
110 views

चंडीगढ़: मंगलवार तड़के चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, जब हिमाचल प्रदेश नंबर की एक कार अचानक स्टेशन परिसर में घुसते हुए सीधे प्लेटफॉर्म नंबर-1 तक पहुंच गई। कार प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक के बीच फंस गई, जिससे स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि जिस प्लेटफॉर्म पर कार फंसी, वह इन दिनों निर्माण और नवीनीकरण कार्य के चलते बंद था। यदि उस समय प्लेटफॉर्म चालू होता या कोई ट्रेन आ जाती, तो गंभीर हादसा हो सकता था।


जानकारी के अनुसार, कार में दो युवक सवार थे। उनमें से एक को सुबह चलने वाली संपर्क क्रांति ट्रेन पकड़नी थी। देर हो जाने के कारण दोनों जल्दबाजी में स्टेशन पहुंचे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने गलती से उस रास्ते से कार मोड़ दी, जहां आमतौर पर माल की लोडिंग-अनलोडिंग होती है। अंधेरा होने के कारण प्लेटफॉर्म स्पष्ट दिखाई नहीं दिया और कार अनियंत्रित होकर प्लेटफॉर्म व ट्रैक के बीच फंस गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंचा। यात्रियों और स्थानीय लोगों की मदद से कार को सुरक्षित बाहर निकाला गया और स्टेशन परिसर से बाहर खड़ा कराया गया। शुरुआती जांच में नशे की आशंका जताई गई थी, हालांकि बाद में इसकी पुष्टि नहीं हुई। रेलवे पुलिस के अनुसार, लापरवाही बरतने के मामले में आरपीएफ ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म तक पहुंची कार, बड़ा हादसा टला, आरपीएफ ने लापरवाही का दर्ज किया केस

Please Login to comment in the post!

you may also like