- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: सेक्टर-25 में पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल पर नकली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे एक युवक को धर दबोचा। आरोपी की पहचान सेक्टर-25 निवासी अशोक कुमार उर्फ टिड्डा (36) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सेक्टर-11 थाना पुलिस की टीम वीरवार रात सेक्टर-25 स्थित गैस एजेंसी टर्न के पास पैदल गश्त पर थी। इसी दौरान करीब 10:45 बजे एक युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा। पुलिस टीम को सामने देखकर उसने अचानक बाइक रोक दी और वापस मुड़ने की कोशिश की, लेकिन उसी समय बाइक बंद हो गई। आरोपी की घबराहट और संदिग्ध गतिविधियां देखकर पुलिस को उस पर शक हुआ।
पुलिस ने तुरंत उसे काबू किया और पूछताछ शुरू की। आरोपी के पास जब वाहन के दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई कागज नहीं दिखा सका। पुलिस ने जब मोटरसाइकिल की जांच की तो सामने की नंबर प्लेट ही गायब थी। चेसिस और इंजन नंबर की जांच में पता चला कि यह स्प्लेंडर बाइक जनवरी में चोरी होने की रिपोर्ट में दर्ज है। आरोपी अशोक कुमार बाइक पर नकली नंबर लगाकर इलाके में घूम रहा था। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने बाइक कहां से चोरी की या किसी गिरोह से जुड़े होने की संभावना है। आगे की जांच जारी है।