Thursday, Jan 29, 2026

Breaking: पंजाब सेक्रेट्रिएट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, हरियाणा सचिवालय भी खाली कराया गया, सीएम मान को धमकी मिली


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग डेस्क, विनीता कोहली
  • Jan 29, 2026
  • in चंडीगढ़
31 views

चंडीगढ़: चंडीगढ़ स्थित पंजाब सेक्रेट्रिएट और मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके सामने आते ही पूरे सिस्टम को अलर्ट कर दिया गया। एहतियातन न सिर्फ पंजाब सचिवालय बल्कि हरियाणा सचिवालय परिसर को भी तुरंत खाली करा लिया गया। दोनों परिसरों में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। 


धमकी की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस), सीआईएसएफ, डॉग स्क्वायड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। पूरे सचिवालय परिसर को सील कर दिया गया और व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षा बल सचिवालय के हर ब्लॉक, कार्यालय कक्ष, गलियारों, लिफ्ट, सीढ़ियों और पार्किंग एरिया की बारीकी से जांच कर रहे हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का समय रहते पता लगाया जा सके।



एहतियातन पंजाब और हरियाणा सचिवालय खाली

धमकी की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सचिवालय के साथ-साथ हरियाणा सचिवालय परिसर को भी एहतियातन खाली कराया गया। परिसर में मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।



पुलिस, बम निरोधक दस्ता और CISF मौके पर

सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), CISF, डॉग स्क्वायड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। सचिवालय परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया और व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया।


हर ब्लॉक, कमरे और पार्किंग एरिया की सघन जांच

सुरक्षा एजेंसियां सचिवालय के हर ब्लॉक, कार्यालय कक्ष, गलियारे और पार्किंग एरिया की बारीकी से जांच कर रही हैं। किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को लेकर एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं।



पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

गौरतलब है कि बुधवार को चंडीगढ़ के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसी थ्रेट मेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब दौरे के दौरान निशाना बनाने की बात भी कही गई थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है।



जीमेल अकाउंट से भेजी गई धमकी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह धमकी एक जीमेल अकाउंट के जरिए भेजी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।



हजारों कर्मचारियों और आम लोगों की आवाजाही वाला इलाका

यह इलाका अत्यंत संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि सचिवालय परिसर में पांच हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं और रोज़ाना पूरे पंजाब से सैकड़ों लोग अपने सरकारी कार्यों के लिए यहां आते हैं। इसी कारण पुलिस हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।



पुलिस का बयान: पूरी सतर्कता, हर एंगल से जांच

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हर संभावित स्थान की गहन तलाशी ली जा रही है और किसी भी खतरे को पूरी तरह नकारे बिना जांच आगे बढ़ाई जा रही है। ई-मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है।

author

Vinita Kohli

Breaking: पंजाब सेक्रेट्रिएट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, हरियाणा सचिवालय भी खाली कराया गया, सीएम मान को धमकी मिली

Please Login to comment in the post!

you may also like