Saturday, Jan 10, 2026

चंडीगढ़: मौलीजागरां में अवैध हथियारों पर शिकंजा, तीन मामलों में तीन गिरफ्तार


65 views

चंडीगढ़: यूटी पुलिस ने मौलीजागरां थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बटनदार फोल्डिंग चाकू और कमानीदार चाकू बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एसएसपी यूटी चंडीगढ़ के निर्देशों पर की गई। पहले मामले में 5 जनवरी को पुलिस गश्त के दौरान सुखना चो के पास मक्खन माजरा जंगल क्षेत्र से 21 वर्षीय रवि, मौली पिंड निवासी, को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बटनदार कमानीदार चाकू बरामद हुआ। आरोपी कोई वैध लाइसेंस या अनुमति पेश नहीं कर सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


दूसरे मामले में 5 जनवरी की शाम विकास नगर पेट्रोल पंप के पास गश्त के दौरान पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे 19 वर्षीय विशाल उर्फ भिंडी, विकास नगर निवासी, को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से एक बटनदार फोल्डिंग चाकू बरामद हुआ। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसे भी अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तीसरे मामले में 7 जनवरी की रात विकास नगर बस स्टॉप के पास गश्त के दौरान 20 वर्षीय करण उर्फ डैनी, डेरा बस्सी (पंजाब) निवासी, को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। उसके पास से भी एक बटनदार फोल्डिंग चाकू बरामद हुआ। आरोपी पूर्व में भी लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल पाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन गिरफ्तारियों से इलाके में चाकूबाजी और झपटमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। सभी मामलों में आगे की जांच जारी है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़: मौलीजागरां में अवैध हथियारों पर शिकंजा, तीन मामलों में तीन गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like