Saturday, Jan 10, 2026

Chandigarh News: धनास में देर रात हंगामा, वाहनों में तोड़फोड़ के बाद दो लोगों पर हमला


63 views

चंडीगढ़: शहर के धनास इलाके में देर रात असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि कुछ युवकों ने पहले घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े और जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी। इस घटना में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित सोनू खान, जो धनास की मिल्क कॉलोनी में रहते हैं, ने बताया कि वह बुधवार रात करीब नौ बजे अपने घर के बाहर बैठे थे। उसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण खड़ी ऑटो, एक कार और एक्टिवा को नुकसान पहुंचाने लगे। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले इसी इलाके में रहते थे और अब मोहाली शिफ्ट हो चुके हैं।


जब सोनू और उनके परिजनों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। इस झगड़े में सोनू के भाई अरशद खान को हाथ और बाजू में गंभीर चोटें आईं, जबकि सोनू के चेहरे पर भी चोट लगी। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावरों के पास हथियार भी थे, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। पीड़ित परिवार ने इलाके में बढ़ती असुरक्षा पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि रात के समय नशे में धुत लोग मोहल्ले में घूमते रहते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर बना रहता है।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News: धनास में देर रात हंगामा, वाहनों में तोड़फोड़ के बाद दो लोगों पर हमला

Please Login to comment in the post!

you may also like